
खैरथल तिजारा. जिले के हरसौली कस्बे में शनिवार को लंच के दौरान छात्राओं के खेलते हुए छत की पट्टी टूट कर गिरने से तीन बालिकाएं घायल हो गई। बच्चियों की चीख पुकार सुनकर के अध्यापकों में हड़कंप मच गया। अध्यापक उपचार के लिए बालिकाओं को अस्पताल लेकर पहुंचे। दो बालिकाओं की हालात गंभीर होने पर को उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया। मौजूद अध्यापकों ने बताया कि हरसौली में भामाशाह के द्वारा विद्यालय के कमरे की छत डलवाई गई थी। दो बालिकाएं कक्षा तीन और एक बालिका कक्षा चार में अध्ययनरत है।