
रांची:आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को मोराबादी स्थित यज्ञा बाबा आश्रम के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय श्री यज्ञा बाबा मूर्ति अनावरण,देव प्रतिष्ठा एंव श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों का ताता लग रहा है।
मंदिर के महंत श्री भरत दास जी महाराज जी ने बताया कि आज दूसरे दिन आचार्य श्याम सुंदर शर्मा ने विधिवत् मंत्रोच्चार के साथ देव स्थापन,मंडप पूजन,जला धिवास,अन्नाधिवास के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ की शुरुवात हुई।सभी भक्त आस्था के साथ यज्ञ में आहुतियां देकर भक्ति में विलीन हुए साथ ही आज शाम में दूसरे दिन के भागवत कथा में गया पीठाधीश्वर स्वामी वेंकटेश प्रसन्नाचार्य जी महाराज जी ने मधुर संगीतमय भागवत कथा सुनाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दियाउन्होंने कहा कि बिना सत्संग के मनुष्य में विवेक जागृति नहीं होती है।उन्होंने भक्तो को भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि हमें भगवान् की पूजन सदैव करते रहना चाहिए क्योंकि मानव जीवन बड़े भाग से मिलता है।कथा के समाप्ति के बाद भक्तो के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया।
मौके पर समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा सत्संग से भक्तिमय भावना जागृत होती है।जी उपस्थित रहे और कथा वाचक स्वामी वैंकटेश प्रसन्नाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर कथा का आनंद लिए।
आज के इस महायज्ञ के मुख्य यजमान संतोष कुमार पाण्डेय व रवीना पांडेय,हर्ष कुमार व श्रुति श्रेया,अयोध्या बक्षी,अमित विक्रम और निधि शर्मा,राधे श्याम शर्मा,राकेश शर्मा व प्रिया शर्मा सपरिवार उपस्थित रहे।
आज के कथा में मुख्यरूप से मंदिर के मुख्य पुजारी विकास पांडेय,आशुतोष द्विवेदी,शिव किशोर शर्मा,पंकज साहू, ऋषिकेश लाल,अमित जायसवाल,नारायण मिश्रा, सहित मंदिर समिति के महिला मंडली के अपनी सेवा दे रही ख्याति मुंजाल,इस्मिता शुक्ला,किरण सिंह,रूपम झा,प्रतिमा सिंह, सिंधु बाला,सुनीता देवी सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।
शिव किशोर शर्मा
Mob: 6207862869
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.