
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ (डिस्ट्रिक्ट हेड, निशान्त पंडित )/ उदयपुर। उदयसागर की पाल पर 19 अप्रेल को सुबह एक व्यक्ति की खुन से सनी लाश मिलने के मामले का खुलासा हो गया है। उसे उधारी नहीं चुकाने पर बेरहमी से मार दिया गया। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र सिह चारण थानाधिकारी प्रतापनगर मय जाब्ता के घटनास्थल पहुंचने पर अज्ञात पुरूष की लाश पड़ी हुई मिली, जिस पर मौके पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव श्रीमान महिपाल सिंह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व भी आये। किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा तार से गला दबाकर तथा धारदार हथियार से हत्या करना पाया जाने से ब्लाइन्ड मर्डर को देखते हुए तत्परता से कार्यवाही प्रारम्भ की गई। घटना के हालात योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, उदयपुर एंव उच्चाधिकारियो को निवेदन किये जाकर मृतक शंकरलाल डांगी पुत्र लोगर जी डांगी निवासी भल्लो का छोटा गुडा थाना कुराबड की लाश को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु एम.बी.जी.एच. उदयपुर मुर्दाघर में रखवायी गयी।
योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर, उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव महिपाल सिंह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के निर्देशानुसार मन राजेन्द्र सिह चारण थानाधिकारी थाना प्रतापनगर के निर्देशन में थाना प्रतापनगर से अलग-अलग टीमो का गठन कर अज्ञात मुल्जिमानो की सुरागरसी कर घटनास्थल पर मिले अहम साक्ष्य लोहे की हथौडी, बीयर की खाली केन, लाल मिर्च पाउडर आदि आलामात पर भी गहनता से अनुसंन्धान के कम में अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा घटना में प्रयुक्त किये जाने की सम्भावना होने से उक्त आर्टीकल अज्ञात अभियुक्तो द्वारा हार्डवेयर, किराणा स्टोर से खरीदने की प्रबल सम्भावना होने से एक टीम द्वारा करीब 50 हार्डवेयर की दुकाने व 100 किराणा स्टोर से मालुमात की जाकर घटना का खुलाशा करने हेतु हर सम्भव प्रयास किये गये। एवं दुसरी टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास 100 से अधिक सीसीटीवी केमेरे व मृतक के गांव के आस पास 70-80 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किये गये, एवं साईबर सैल टीम के माध्यम से सुचना प्राप्त कर मृतक शंकरलाल डांगी के माबाईल नम्बर की कॉल डिटेल का अवलोकन विश्लेषण कर संदिग्ध मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी व मदनलाल डांगी को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो अभियुक्तगण मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी व मदनलाल डांगी ने बताया की दिनांक 18.04.2025 को हम दोनो ने मदनलाल डांगी की मोटर साईकिल अपाची नम्बर आरजे 12 एसटी 7072 से गांव से कैलाशपुरी दर्शन करने गये, जहा पर हम दोनो ने शकरलाल डांगी जो हम दोनो से 5-5 लाख रूपये मांगता है और हर महिने ब्याज देना पडता है ब्याज अगर तय दिनांक को नही देने पर शंकरलाल डांगी हम दोनो को गाली गलौच कर धमकाता रहता है। इसलिये हम दोनो ने शंकरलाल डांगी की हत्या करने का प्लान बनाया, उसके बाद हम दोनो मोटर साईकिल लेकर उदयपुर गये, एक हार्डवेयर की दुकान से लोहे की हथौडी, बाईडिग वायर खरीदा, होटल से पीनट खरीदा तथा पास ही शराब की दुकान से तीन बीयर केन खरीदी, जिंक चौराया किराणा की दुकान से मिर्च पाउडर, सिगरेट व ब्लेड का पेकेट खरीदा, इसके बाद मृतक शंकरलाल डांगी को अभियुक्तगणो ने उदयसागर पाल पर पार्टी करने बुलाकर तय प्लानिग के अनुसार अभियुक्त मदनलाल ने मृतक शंकरलाल डांगी के गले मे बाईडिग वायर से गला दबाया। ओर अभियुक्त मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी ने लोहे की हथौडी से सिर मे वार किये, और ब्लैड से दोनो हाथो व शरीर पर ब्लैड से कट मार कर मिर्च पाउडर डाल कर हत्या करना बताया। इस प्रकार पुलिस टीमो द्वारा घटना के मात्र 48 घन्टे के अन्दर अज्ञात मुल्जिमान को ट्रेस आउट किया जाकर गिरफतार किया गया। अभियुक्तो ने मृतक कि उधारी न चुकाने कि नियत
से हत्या की है। प्रकरण मे अभियुक्तगणो से दिगर विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफतार आरोपीः-
मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी पिता हमेरलाल जाति डांगी उम्र 34 साल निवासी भल्लो का 02. छोटा गुडा थाना कुराबड जिला उदयपुर ।
मदनलाल पिता शंकरलाल जी जाति डांगी उम्र 27 साल निवासी भल्लो का छोटा गुडा थाना
कुराबड जिला उदयपुर ।
-ः ब्लाईंड मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम :-
पुलिस टीम : – -ः ब्लाईंड मर्डर का खुलासा करने वाली पुलिस टीम :-
पुलिस टीम : –
राजेन्द्र सिह पु०नि० थानाधिकारी थाना प्रतापनगर
श्री श्यामसिंह रत्नु जिला स्पेशल टीम प्रभारी मय टीम
मोहनसिंह सउनि
किशनसिंह सउनि
पर्वत सिंह सउनि
अखिलेश्वर हैडकानि
मुकेश कुमार हैडकानि
विश्वेन्द्रसिह हैडकानि
राजुराम कानि
नरेन्द्र सिह कानि.
रामस्वरूप कानि
हंसराज कानि
शंकरलाल कानि
सोहन कुमार कानि
कृष्ण कुमार कानि
किरण कुमार कानि
रणवीर सिंह कानि
कुलदीप सिंह कानि
भंवरलाल कानि
हरिसिंह कानि
नवल राम कानि
कुलदीप हैडकानि साईबर सेल
लोकेश कुमार रायकवाल कानि साईबर सेल
महावीर सिह चालक हैडकानि
सुरेन्द्र सिंह चालक हैडकानि
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.