

श्रवण साहू,कुरूद. गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ाई को सतत् बनाए रखने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर कैंप की पहल की गई है। इसके तहत धमतरी जिले के सभी ब्लॉकों से अभी तक 120 से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से किया गया।
खेल के माध्यम से पढ़ाई कराने की सिखाई तकनीक :
प्रशिक्षण में उन्हें रोचक शिक्षण विधियाँ, कहानी सुनाने की कला व भाषा की मूल बातें सिखाने के सरल तरीके तथा खेलों के माध्यम से पढ़ाई कराने की तकनीकें सिखाई गईं।प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये सभी वालंटियर अपने-अपने गांवों में पाँचवीं से छठवीं कक्षा में जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे पढ़ाएंगे। यह शिक्षण कार्य आगामी छः सप्ताह तक चलेगा, जिसका उद्देश्य बच्चों को अगली कक्षा के लिए तैयार करना और छुट्टियों में खेल-खेल में पढ़ाई से जोड़े रखना है।
युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक योगदान देने का अवसर :
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रथम अरोरा शिक्षण कुरूद के मोतीलाल देवांगन ने बताया कि यह पहल न केवल बच्चों की शैक्षणिक नींव मजबूत करेगी, बल्कि युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक योगदान देने का अवसर भी प्रदान करेगी।