A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़महाराष्ट्र

पेन्ड्रारोड-गौरेला में नये न्यायालय भवन की तैयारी

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ राज्य के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में न्याय प्रणाली को और अधिक सुदृढ बनाने के उद्देश्य से नये न्यायालय भवन का निर्माण काराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी निर्णय के तहत पेन्ड्रारोड गौरेला में अतिरिक्त न्यायालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कल शनिवार 03 मई को छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय रमेश सिन्हा जी ने वर्चुअल रूप से पेन्ड्रारोड गौरेला में अतिरिक्त न्यायालय भवन का भूमिपूजन किया। नया अतिरिक्त न्यायालय भवन का निर्माण पेन्ड्रारोड के एडिजे कोर्ट परिसर में कराया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अतिरिक्त न्यायालय भवन लगभग छह महिनें में पूरा बनकर तैयार होगा । न्यायालय भवन के भूमिपूजन के अवसर पर न्यायाधीश महोदय नरेश चंद्र वंशी जी भी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय रमेश सिन्हा जी ने भूमिपूजन के इस अवसर पर कहा कि यह नया भवन गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के नागरिकों को सहूलियत होगी। मुख्य न्यायाधीश महोदय जी ने कहा कि इस नये अतिरिक्त न्यायालय भवन में पक्षकारों अधिवक्ताओं और यहां पर आने वाले लोगों के लिए सभी उचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। गौरेला पेन्ड्रारोड मरवाही जिले में कल आंधी तूफान बरसात के बावजूद भी इस कार्यक्रम को सही समय पर आयोजित करने पर मुख्य न्यायाधीश महोदय जी ने न्यायिक अनिकारियों कर्मचारियों को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाऐं दी। भूमिपूजन कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एकता अग्रवाल जी ने किया। जिला एवं अपर जिला न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल जी ने इस अवसर पर आभार प्रकट किया। अतिरिक्त न्यायालय भवन के भूमिपूजन के इस शुभ अवसर पर बिलासपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय सिराजुद्दीन कुरैशी जी, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी , एसपी एसआर भगत जी , तथा व्यवहार न्यायाधीश सीमा जगदला जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पेन्ड्रारोड तथा बिलासपुर जिले के बार काउंसिल के पदाधिकारीगण, न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण , पेन्ड्रारोड के गणमान्य नागरिक और मीडिया जगत से जुड़े हुए बंधु भी उपस्थित रहे ।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!