
मेहगांव थाना क्षेत्र के इमलिया गाँव मे फरियादी माताशरण शर्मा ने बताया कि सोनू समाधिया इमलिया निवासी ने 24अप्रैल को 12बजे उनके भूसे और गेंहूँ से भरी ट्राली मे आग लगा दी.जिससे लगभग 50हजार रूपये का नुकसान हो गया. फरियादी की शिकायत पर आरोपी सोनू समाधिया के खिलाफ पुलिस ने 27अप्रैल को 3बजे मामला दर्ज कर लिया है.