
प्रेस विज्ञप्ति
महंगापुर पलिया कलां
उत्तरप्रदेश
*अमृत विचार*
भारत -नेपाल सीमा पर आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाने हेतु भारत- नेपाल की हुई बैठक
महंगापुर पलिया कलां ।एसएसबी 39वीं वाहिनी गदनिया पलिया के सभागार कक्ष में भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा की गई ।
बैठक में नेपाल राष्ट्र से आये वरिष्ठ प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारियों व भारत की और से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग,वन बिभाग, सशस्त्र सीमा बल एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा पर आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाना तथा सीमा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाना था । बैठक के दौरान निम्नलिखित प्रमुख विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने के साथ सीमा स्तम्भों का संरक्षण एंव मरम्मत व सीमा पर अतिक्रमण की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कि समय-समय पर संयुक्त सर्वेक्षण कर अतिक्रमण की घटनाओं को रोका जाए और दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन आपसी समन्वय से इस दिशा में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें ।सीमा चेक पोस्ट की व्यवस्था में चेक पोस्टों पर आवागमन को सुव्यवस्थित एवं नियंत्रित करने के लिए आपसी तालमेल बढ़ाने के साथ चेकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर विचार किया गया ।
तस्करी पर नियंत्रण हेतु प्रतिबंधित वस्तुओं जैसे मादक पदार्थ, हथियार, जीव-जंतु, वनों की दुर्लभ संपदाओं आदि की तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच त्वरित सूचना साझा करने की व्यवस्था बनाने पर सहमति के साथ मानव तस्करी,अवैध गतिविधियाँ, बाल श्रम,अवैध आव्रजन व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ बैठक में यह भी तय किया गया कि भविष्य में भारत और नेपाल के स्थानीय अधिकारियों के बीच समय-समय पर बैठकें आयोजित कर समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और नेपाल के ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने में इस प्रकार की समन्वय बैठकें अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आपसी सहयोग, संवाद और समझ के माध्यम से सीमा क्षेत्र को अपराध मुक्त एवं शांतिपूर्ण बनाया जा सकेगा ।
बैठक में उपस्थित नेपाल से जिला कंचनपुर सीडीओ लक्षमन प्रसाद,एसपी कैलाली पदम् बहादुर भिष्ट,एसपी कंचनपुर चक्र राज राज जोशी,एपीएफ34 वाहिनी कैलाली एसपी कै सुरेंद्र राज रंजीत सहित अधिकारी व भारत से एसपी संकल्प शर्मा,एसएसबी 39 वी वाहिनी कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी,डीएफओ नार्थ खीरी सौरीष सहाय,एसडीएम रत्नाकर मिश्रा,सीओ यादवेंन्द्र यादव,तहसीलदार आरती यादव सहित अधिकारियों ने भी आपसी विश्वास और सौहार्द को बढ़ावा देने के संकल्प को दोहराया व भविष्य में भी इस प्रकार के समन्वय कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया ।
Vande Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat
no.201,Harmony emporise Payal -
pallavi society new Manish Nagar
somalwada nagpur -440015