
अलीगढ़ : किन्नर समाज ने पहलगाम नरसंहार के विरोध में किया प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में किन्नर समाज सड़कों पर उतर आया। विश्व हिंदू परिषद अर्धनारीश्वर शक्ति के तत्वावधान में किन्नर समाज ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। किन्नर समाज ने अब्दुल करीम चौराहा से रसलगंज चौराहा तक विरोध मार्च निकाला और हाथों में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी की। इस नरसंहार से न केवल देश, बल्कि किन्नर समाज भी आहत हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही यह सुनिश्चित करने की अपील की कि भविष्य में कोई भी देश की तरफ बुरी नजर न उठा सके।