
सरई थाना क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार जोरों से चल रहा
जिला संवाददाता-दीपचन्द्र साकेत
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन का कारोबार पुलिस की मिलीभगत से निर्बाध रूप से फल-फूल रहा है। सूत्रों ने बताया कि रेत माफियाओं से मोटी रकम वसूलने के कारण सरई पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करने में विफल साबित हो रही है। इस अवैध कारोबार के परिणामस्वरूप क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देने में उदासीन बने हुए हैं।
घटना का विवरण:
दिनांक 09 मई 2025 की रात्रि लगभग 1 बजे, सरई थाना से मात्र दो किलोमीटर दूर इटमा चौराहे के समीप एक ट्रैक्टर में अवैध रेत लोड कर खड़ा किया गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लगभग एक घंटे बाद ट्रैक्टर मालिक स्वयं मौके पर पहुंचा और अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को सरई बाजार की ओर ले गया।
स्थिति की गंभीरता:
सरई थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का खुलेआम संचालन हो रहा है, फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों का इस दिशा में ध्यान न देना कई सवाल खड़े करता है। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बिना किसी भय के इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन की इस चुप्पी और निष्क्रियता के पीछे क्या कारण हैं, यह जांच का विषय है।