A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिक्राइमगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीति और प्रशासनरामगढ़लाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाचारसरायकेला

सत्या पासवान हत्याकांडः तौसीम खान गिरफ्तार, शिकारगाह की गुफा से दो पिस्टल व कारतूस बरामद

बंशीधर नगर पुलिस ने कुख्यात अपराधी एवं गढ़वा के उचरी निवासी सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्या पासवान हत्याकांड के आरोपी तौसीम खान तौसीफ

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से बंशीधर नगर पुलिस ने कुख्यात अपराधी एवं गढ़वा के उचरी निवासी सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्या पासवान हत्याकांड के आरोपी तौसीम खान तौसीफ (पिता गुड्डू खान, निवासी विशनपुर) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तौसीम की निशानदेही पर घाघरा जंगल नि शिकारगाह की एक गुफा से दो पिस्टल, चार मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 3 दिसंबर को गोसाईंबाग स्थित एक पान दुकान के पास कुख अपराधी सत्या पासवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी इकबाल खान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।

दूसरे आरोपी तौसीम को पुलिस ने 2 मई को पुणे से गिरफ्तार किया था। उसे 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लाकर 5 मई को न्यायिक हिरासत में गया। इसके बाद न्यायालय से 24 घंटे का पुलिस रिमांड लेकर तौसीम से पूछताछ की गई, जिसमें उसकी निशानदेही पर घाघरा जंगल स्थित शिकार की एक गुफा से हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल, चार मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

 

पुलिस के अनुसार, बरामद दोनों पिस्टल से ही सत्या पासवान की हत्या की गई थी। तौसीम काफी समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी और हथियारों बरामदगी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

Back to top button
error: Content is protected !!