
पटियाल,7 मई,2025 । संजय शर्मा रिपोर्ट। आज अभी कुछ समय पहले पटियाला समाना रोड़ पर एक कार सकूल की वेन से टकरा गई। जो कि बहुत भयानक टकरा गई जिससे कि स्कूल वैन में सवार कुछ स्टूडेंट्स मारे गए और कुछ घायल हो गए । अभी स्थानीय लोगों की मदद से स्टुडेंट्स को वैन से बाहर निकला जा रहा है और घायलों को स्थानीय हस्पताल में लेकर जाया गया है ।