उत्तर प्रदेशकुशीनगर

विशुनपुरा पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विशुनपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न मामलों में वांछित तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था और वे काफी समय से फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की और गिरफ्तारी के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि फरार अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। कुशीनगर पुलिस आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के लिए सतत अभियान चलाए हुए है।

संक्षेप में:  तीन वारंटी गिरफ्तार न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा गया पुलिस अधीक्षक के अभियान की सफलता तथा थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता की सक्रियता

रिपोर्ट: मान्धाता कुशवाहा, वंदे भारत न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!