A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

अलीगढ़ में इनकम टैक्स छूट के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ बेनकाब

शिवानी जैन की रिपोर्ट

अलीगढ़ में इनकम टैक्स छूट के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ बेनकाब

 

इनकम टैक्स में छूट को लेकर फर्जीवाड़े के मामले अलीगढ़ ‘परिक्षेत्र में भी सामने आए हैं। आयकर विभाग अलीगढ़ रेंज में सात जिले आते हैं। इनकम टैक्स इंवेस्टीगेशन विंग ने 80सी के तहत मिलने वाली छूट संबंधित पत्रावलियों की जांच की, जिसमें अलीगढ़, हाथरस, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, एटा व कासगंज में 12 से अधिक मामले मिले हैं।

14 जुलाई 2025 को देशभर में कई राज्यों में कर में गलत तरीके से छूट लिए जाने को लेकर छापेमारी हुई थी। अलीगढ़ इंवेस्टीगेशन विंग की टीम नोएडा व मथुरा गई थी। हालांकि अलीगढ़ में छापेमारी नहीं हुई थी। लेकिन इंवेस्टीगेशन विंग की अलीगढ़ परिक्षेत्र में 80सी के तहत ली गई छूट संबंधित पत्रावलियां खंगाली तो परत यहां भी खुलती गई। टैक्स बचाने के लिए गलत तरीके से लाभ लिए गए हैं। दान देकर, राजीनतिक दलों को चंदा देकर व अन्य मार्गों से छूट के नाम पर टैक्स बचाया गया। उदाहरण के तौर पर किसी कारोबारी की इनकम 50 लाख है और उसने पांच लाख रुपये राजनीतिक दल को चंदा दे दिया। ऐसे में उसकी इनकम 45 लाख रह गई। 45 लाख पर उसको टैक्स देना होगा। असल में पांच लाख चंदे के नाम पर दी गई धनराशि भी चार लाख बाद में वापस मिल जाती थी। ऐसा इनकम टैक्स के जानकार व विशेषज्ञ कराते थे। अब पिछले पांच साल में लिए गए छूट की फाइलों को खंगाला जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!