A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा कांवड़ यात्रा, अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत खीरी पुलिस के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये साथ ही पुलिस लाइन में स्थित आरटीसी बैरकों व परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया*

सावन मेला को लेकर लखीमपुर खीरी में सुरक्षा के बहुत पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए

लखीमपुर खीरी, 24 जुलाई- अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी के सभागार में कांवड़ यात्रा, अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी की गई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा, समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध, आवश्यक बैरियर, ट्रैफिक डायवर्जन आदि की समीक्षा की गई एवं भीड़ व संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं सतर्क निगरानी हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई एवं गंभीर अपराधों के लंबित अभियोगों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही, शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, माफियाओं पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनएसए के तहत कार्यवाही करने, जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब/अवैध शस्त्र/जुआ/मादक पदार्थ आदि अवैध कार्यों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

तात्पश्चात् रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरको मेस व परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान आवासीय व्यवस्थाओं, शौचालय, स्नानागार, पेयजल, विद्युत, पंखा/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की पुलिस लाइन की ब्यवस्था दुरुस्त पाई गई, जिस पर संतोष ब्यक्त किया गया l प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रिक्रूट आरक्षियों का उत्साहवर्धन करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Back to top button
error: Content is protected !!