
अजीत मिश्रा (खोजी)
दिनाँक- 25.07.2025
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती।
■ डीआईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी।
■ संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 25.07.2025 को परिक्षेत्रीय कार्यालय सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी ।
डीआईजी0 बस्ती द्वारा गोष्ठी मे लंबित अभियोगों के निस्तारण व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराने, गोवध अधिनियम, महिला संबंधी अपराधो, एससी/ एसटी एक्ट के अपराधो व शासन की प्राथमिकता वाले बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर प्रभावी कार्यवाही कराने, अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, 107 BNSS व 14(1) गैंगेस्टर अधि0के तहत सम्पत्ति जब्तीकरण कराने, पुरस्कार घोषित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराने,IGRS,NCRP, पब्लिक ग्रीवांश रिव्यू पोर्टल, रेंज कार्यालय, सीएम जनता दर्शन,मुख्यालय से प्राप्त इन बाउंड आउटबाउंड लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध निस्तारण कराने,सीएम डैश बोर्ड, CCTNS, IGRS की रैंकिंग में और सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ नाइट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग कराने, नियमित पैदल गस्त कराने, बाढ़ से राहत हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही कराने,सी प्लान ऐप में बीट कर्म0व सम्भ्रान्त व्यक्तियो आदि का मोबाइल नंबर अद्यावधिक कराने, त्रिनेत्र 2.0 ऐप पर डाटा अपडेट कराने, मा0न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं का समय से तामीला कराने,पीआरवी 112 के रिस्पांस टाइम में सुधार कराने, मृतक आश्रित पत्रावलियों के निस्तारण व चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित पत्रावलियों में सीएमओ से वार्ता कर निस्तारण,आवंटित बजट से व्यय हेतु आरटीसी को प्रथम वरीयता देने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी मे एसपी सिद्धार्थनगर डॉ0अभिषेक महाजन, एसपी बस्ती श्री अभिनन्दन तथा एसपी संतकबीरनगर श्री संदीप मीना, परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखा प्रभारीगण व अन्य मौजूद रहे।
सोशल मीडिया सेल
रेंज कार्यालय, बस्ती।