
फेसबुक से प्यार का चढ़ा परवान तो फरीदाबाद से चली आई प्रेमिका
फरीदाबाद पुलिस प्रेमिका को बरामद कर ले गयी, प्रेमी युवक पुलिस के हत्थे नही चढ सका…
मैनपुरी/कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव में फरीदाबाद पुलिस ने दी दविश देकर फेसबुक के जरिए प्रेमी के पास आई युवती को किया बरामद। पति की तहरीर पर मामला दर्ज होने के 10 दिन बाद युवती को ले गई फरीदाबाद पुलिस।बिहार निवासी संध्या की शादी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 2 साल पूर्व हुई थी, इसके बाद फेसबुक पर मैनपुरी जनपद के थाना किशनी के गांव बुढौली निवासी सुरजीत कुमार से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों का प्रेम सातवें आसमान पर पहुंच गया। संध्या बल्लभगढ़ से बस मे बैठकर कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव बुढौली पहुंच गई और उसी के साथ वही रहने लगी। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बल्लभगढ़ थाने में दर्ज कराई, जिस पर फोन के सर्विलांस के जरिए बल्लभगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने चौकी पहुंचकर युवती को बरामद कर लिया। लेकिन प्रेमी सुरजीत मौका पाकर भागने में सफल रहा। फरीदाबाद पुलिस युवती को लेकर वापस फरीदाबाद चली गई। क्षेत्र में घटना को लेकर काफी चर्चा है।