
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-; प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर के डाक विभाग में बुकिंग पार्सल आदि वितरण सहित सभी डाक सेवा के लिए एक नया सॉफ्टवेयर एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी एपीटी 2•0 का उपयोग किया जा रहा है। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार मंगलवार को शंकरनगर डाक विभाग कार्यालय में सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया गया। जानकारी अनुसार पहले चरण मे ये ये सॉफ्टवेयर नागपुर के सभी विभागीय कार्यालय एवं अमरावती के प्रधान डाकघर व इससे जुड़े हुए सभी उप डाकघरों मे शुरू किया गया है। जानकारी अनुसार एपीटी 2•0 से बुकिंग एवं वितरण कार्य शीघ्र एवं आसान होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार कयूआर कोड के जरिए पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। इसमे ओटीपी आधारित पार्सल तथा अन्य डाक सामग्री का वितरण होगा। कम दरों पर व्यापारियों ग्राहकों को कैश आन डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी। शीघ्र ही अन्य डाकघरों मे भी इसको शुरू किया जायेगा। भारतीय डाक विभाग द्वारा एपीटी2•0 तैयार किया गया है। इससे पोस्टमैन से लेकर डाक कार्यालयों के कर्मचारियों तक को काम करने आसानी होगी।