
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: मौसम विभाग के अनुसार 25,26 जुलाई के बीच नागपुर जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गरजने का अनुमान लगाया गया है। जानकारी अनुसार इन दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश को देखते हुए नागरिकों को सावधानी बरतने को कहा गया है। बिजली गरजने के साथ बारिश होने के दौरान नागरिक अपने घरों में रहें। बारिश मे बिजली चमकने और गरजने के दौरान मोबाईल फोन अपने पास न रखें। बिजली के उपकरण बंद करके रखें।।बिजली गरजने चमकने के दौरान किसी पेड़ के नीचे नही खड़े हीना चाहिए। सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए। बारिश के दौरान नदी नालों का पानी पुल अथवा सड़क के ऊपर से बहने लगे तो पुल सड़क पार करने से बचना चाहिए।