
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
हरियाली पर्व पर हाई स्कूल केहरपुर में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न
केहरपुर। आज हरियाली पर्व के पावन अवसर पर शासकीय हाई स्कूल प्रांगण, केहरपुर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बादाम एवं महुआ के पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती सतवंत उलारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य मरावी सर, शिक्षिका रागिनी जायसवाल, बीना शुक्ला, तिवारी सर एवं कंप्यूटर शिक्षक दुर्गेश रजक की उपस्थिति में पौधरोपण संपन्न हुआ।
पौधरोपण के इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने छात्रों एवं ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्राचार्य मरावी सर ने कहा कि “पौधे हमारे जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं, जो न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक हरित भविष्य का निर्माण करते हैं।”
सरपंच सतवंत उलारी ने अपने संबोधन में कहा कि “हरियाली पर्व का उद्देश्य ही यही है कि हम प्रकृति से जुड़ें और पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दें। प्रत्येक व्यक्ति यदि एक पौधा भी रोपे और उसकी देखभाल करे, तो हमारा गांव और समाज हराभरा और स्वच्छ बन सकता है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने रोपे गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
यह पौधरोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक बना, बल्कि सामूहिक सहभागिता और जिम्मेदारी के भाव को भी सशक्त करता नजर आया।