
अजीत मिश्रा (खोजी)
।।बस्ती जिले मे रोडबेज बना शराबियों का अड्डा।।
रेस्टोरेंट की आड़ मे चल रहा है चीखने का दुकान। शराबियों को बैठाकर पिलाता है शराब।रोडवेज पर है है करीब करीब 15- 20 दुकान ऐसी।आबकारी विभाग की मिलीभगत के कारण नहीं होती कोई कार्यवाही।जबकि इससे मॉडल शॉप को भी होता है नुकसान।
आबकारी विभाग बिना मैंनेज मेन्ट के साल मे सिर्फ एक आध दुकान पर कर कार्यवाही कर थपथपाती है अपना पीठ।
पुलिस भी नहीं करती इनके खिलाफ कोई कार्यवाही।रोडबेज पर बस्ती वेज एवं नॉन वेज पॉइंट पर शराब पिलाते वीडियो मे हुआ कैद।शराब पिलाते इस रेस्टोरेंट की वीडियो हुई वायरल।
बस्ती वेज फाइंड नॉन वेज पॉइंट ने तो पूरी सड़क को भी बना लिया है रेस्टोरेंट मे।