कोरियाछत्तीसगढ़

*नई दिल्ली के लालकिले आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कोरिया के बालगृह से बालक को मिला विशेष आमंत्रण*

 

 

कोरिया 25 जुलाई 2025/ जिले के लिए गर्व की बात है कि बाल देखरेख संस्था बालगृह (बालक), बैकुण्ठपुर में निवासरत बालक आकाश को 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लालकिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

 

महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लालकिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के 9 प्रतिभागियों को अवसर मिला है, जिनमें से श्री आकाश भी शामिल है।

 

श्री आकाश, बालगृह के संरक्षण में रहते हुए शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उसने 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर बालगृह सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। वर्तमान में वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में वाणिज्य संकाय से कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है और चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।

 

जिला बाल संरक्षण इकाई ने जानकारी दी है कि संस्था में आने के समय बालक की पारिवारिक स्थिति कमजोर थी, किंतु बालगृह में दी जा रही काउंसलिंग, केयर प्लान, नियमित स्वास्थ्य जांच और शिक्षकीय सहयोग से बालक के व्यक्तित्व और सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। आकाश की रुचि पेंटिंग, नृत्य और कंप्यूटर जैसे क्षेत्रों में भी है, जिसमें उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। योग ओलंपियाड में उसने लगातार तीन वर्षों तक राज्य स्तर पर जिले एवं संभाग का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा उसने कोरबा में एन.सी.सी. प्रशिक्षण प्राप्त कर जूनियर एन.सी.सी. कमांडर के रूप में 15 अगस्त 2024 और 26 जनवरी 2025 को भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह के समक्ष परेड में भाग लेकर सलामी दी।

 

उसकी इन उपलब्धियों को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा उसे सम्मानित भी किया गया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.एन. रावटे ने बालक आकाश को दिल्ली आमंत्रण के लिए शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Back to top button
error: Content is protected !!