
सेक्टर-02 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा लड़के-लड़कियां और पुरुषों-महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और अपनी-अपनी माताओं के नाम पर उन्हें समर्पित किया।
मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक प्रतिनिधि श्री मैकमिलन साहू जी, भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री श्री किशोर महानंद जी, वार्ड पार्षद श्रीमती सावित्री धीवर जी, समाज सेविका सुषमा सावंत राय जी, योगाचार्य श्री चूड़ामणि नायक ने इस अवसर पर कहा “एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के महत्व को दर्शाता है। हम सभी को पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।” इस अवसर पर एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शशांत साहू , उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या साहू, सचिव श्रीमती इंद्रा गवेल, पर्ल शाइन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री गजेन्द्र पटले, कुंवारी हर्षा पटले, उषा हाजरा, कंचन सिंह, गिरजा लहरी, लखनी तुर्काने, बिंदु भरडकर शाहरुख और नजीरा मौजूद थे