A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

नेशनल हाइवे पर गिरा विशाल पीपल का पेड़, 5 घंटे से जाम में फंसे भारी वाहन,प्रशासन नदारद…..

 वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे(पेंड्रावन)सरसींवा (सारंगढ़-बिलाईगढ़), 25 जुलाई 2025//ग्राम पंचायत चिनोदा के पास नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गुरुवार दोपहर एक पुराना विशाल पीपल का पेड़ अचानक सड़क पर आ गिरा। यह हादसा सरसीया-भटगांव मुख्य मार्ग पर हुआ, जिससे दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।घटना के बाद बीते 5 घंटे से मालवाहक भारी वाहन, ट्रक और ट्रेलर हाईवे पर फंसे हुए हैं, जिससे लगभग दो किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। जाम में फंसे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर ड्राइवर और परिचालक खुले आसमान के नीचे गर्मी और धूप में फंसे हुए हैं।हालांकि बाइक, एंबुलेंस और छोटे वाहन वैकल्पिक मार्गों अथवा सड़क किनारे से धीरे-धीरे निकल रहे हैं, लेकिन वाणिज्यिक और बड़े वाहन पूरी तरह से ठप खड़े हैं। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि माल आपूर्ति और व्यापारिक गतिविधियां भी ठप हो गई हैं।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने NHAI, लोक निर्माण विभाग (PWD) और तहसील प्रशासन को सूचना दी, लेकिन 5 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त पीपल का पेड़ कई वर्षों से जर्जर अवस्था में था और इसके गिरने की आशंका पहले से ही बनी हुई थी। इसके बावजूद संबंधित विभागों ने समय रहते इसकी कटाई या हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की।

ग्रामीणों व वाहन चालकों की मांग है कि तत्काल भारी मशीनरी भेजकर सड़क से पेड़ हटाया जाए और यातायात बहाल किया जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सड़क किनारे स्थित कमजोर वृक्षों की समय-समय पर जांच व कार्रवाई की जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!