A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

*श्रद्धालुओं के लिए वाटर प्रोजेक्शन एवं लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र – शिवगाथा के साथ राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी*

*श्रद्धालुओं के लिए वाटर प्रोजेक्शन एवं लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र – शिवगाथा के साथ राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी*

बासुकीनाथ धाम में सावन महीने के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं धार्मिक अनुभूति को और सजीव बनाने हेतु शिवगंगा एवं दुमका नगर के पोखर चौक पर वाटर प्रोजेक्शन एवं लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है। यह अत्याधुनिक 30 मिनट का शो श्रद्धालुओं को अत्यंत आकर्षित कर रहा है।

इस शो में लाइट एवं साउंड तकनीक के माध्यम से भगवान शिव की गाथा को भव्य तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। जल की परतों पर उभरते भगवान शिव के दिव्य स्वरूप, योग, रावण संवाद, शिव मंदिर आदि दृश्य दर्शकों को भाव-विभोर कर रहे हैं।

इस शो की एक विशेषता यह भी है कि इसमें झारखंड सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी रोचक तरीके से प्रदर्शित की जा रही है।

शो के प्रारंभ में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का श्रद्धालुओं को संबोधित करता हुआ संदेश भी दिखाया जा रहा है।

यह शो प्रतिदिन सायं पोखर चौक और बासुकीनाथ शिवगंगा परिसर में निर्धारित समय पर दिखाया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!