
आंगनबाड़ी में नियुक्त हुई। एक बिटिया। को बधाई देने के लिए पहुंचे। समाजसेवी.आर.जे.संतोष कुमारनिघासन लखीमपुर खीरी से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट
निघासन-खीरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर के गांव तमोलिन पुरवा में दलित समाज से आंगनबाड़ी में नियुक्त हुई। एक बिटिया। को बधाई देने के लिए पहुंचे। समाजसेवी.आर.जे.संतोष कुमार व उनके साथ में पहुंचे कई पत्रकार साथी एवं टीम। जिसमें कुमारी रेशमा पुत्री पुत्तू लाल को चिंह भेट देकर बधाई दिया। जिसमें सभी साथी कुमारी रेशमा के पिता पुत्तू लाल को माला पहनाकर बधाई दिया। और गांव व क्षेत्र के लोगों में इनके के प्रति छाई खुशी की लहर और कुमारी रेशमा के भाइयों ने गुड्डू कुमार,ज्ञानी जाटव,प्रेम जाटव पुत्रगण पुत्तू लाल ने इसी के साथ सभी साथियों का मुंह मीठा कराया। जिसमें समाज सेवा में सदैव खड़े रहने वाले क्रांतिकारी संगठन से समाजसेवी.आर.जे.संतोष कुमार,वंदे भारत टीवी न्यूज़ चैनल से अनील कुमार,क्रांतिकारी संगठन से विनोद कुमार,इंडिया की आवाज न्यूज़ चैनल से डाॅ.संतोष कुमार,दीप सिंह इति आदि के साथ गांव के लोग भी उपस्थिति रहे