A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, जन्मदिन की खुशियाँ मातम में बदलीं

फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, जन्मदिन की खुशियाँ मातम में बदलीं

फिरोजाबाद। नगला गोला के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बर्थडे पार्टी का सामान लेकर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नागऊ निवासी आशीष झा पुत्र संजय कुमार झा के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि आशीष घर से बर्थडे पार्टी का सामान लेने निकला था, लेकिन किसे पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा होगी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!