A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गोविंदपुर प्रखंड के सकरी नदी महाबरा घाट पर पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज, ग्रामीणों में खुशी की लहर

गोविंदपुर प्रखंड के सकरी नदी महाबरा घाट पर पुल निर्माण की प्रक्रिया तेज, ग्रामीणों में खुशी की लहर


नवादा। नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत सकरी नदी महाबरा घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। पुल निर्माण हेतु निविदा डालने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। अब 30 अप्रैल को तकनीकी बीड (टेक्निकल बिड) खोला जाएगा। तकनीकी बीड के परीक्षण के बाद 20 दिन के भीतर वित्तीय बीड (फाइनेंशियल बिड) भी खोला जाएगा। इसके बाद जिस संवेदक (ठेकेदार) को कार्य आवंटित किया जाएगा, वह पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ करेगा।

पुल निर्माण निगम द्वारा पुल निर्माण के मार्ग में आने वाले बिजली के पोलों एवं निजी भूमि के अधिग्रहण हेतु आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं। इसके लिए पुल निगम के अमीन तथा अंचल अमीन के द्वारा संयुक्त मापी कर मापी प्रतिवेदन अंचल कार्यालय को समर्पित कर दिया गया है। पुल के बाद बनने वाले संपर्क पथ का कालीकरण (पक्की सड़क निर्माण) 5.5 मीटर यानी 18 फीट चौड़ाई में किया जाएगा। पुल सहित संपर्क पथ की कुल लंबाई लगभग 1550 मीटर होगी।

पुल निर्माण के सम्पूर्ण कार्य की निगरानी असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा की जाएगी। प्रारंभिक चरण में असिस्टेंट इंजीनियर भूमि अधिग्रहण, पोल हटाने जैसे कार्यों का देखरेख कर रहे हैं ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।

600 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा पुल

महाबरा घाट पर बनने वाला यह पुल लगभग 600 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा। पुल का निर्माण पूरा होते ही गोविंदपुर पंचायत और सरकंडा पंचायत के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। इससे सकरी नदी के आर-पार बसे गांवों जैसे सरकंडा, महाबरा, पिपरा, देलहुआ, शेखोपुर सहित रोह प्रखंड के अन्य गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में जबरदस्त सुविधा मिलेगी। वर्तमान में नदी पार करने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, विशेषकर बरसात के दिनों में।

लोगों में जगी उम्मीदें

पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाने से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वर्षों से पुल की मांग कर रहे ग्रामीणों को अब उम्मीद की नई किरण नजर आने लगी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के बन जाने से न केवल यातायात में सुविधा होगी बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसायिक गतिविधियों को भी नया जीवन मिलेगा। बाजार, स्कूल, अस्पताल जैसे सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।

सरकारी स्तर पर भी इस परियोजना को लेकर गंभीरता दिखाई दे रही है। अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि समयबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!