
गर्मी में बढ़ी समस्या: एसी बसों की कमी से यात्री परेशान
अलीगढ़ में बढ़ती गर्मी के बीच एसी बसों की
कमी यात्रीओं के लिए परेशानी का कारण बन
गई है। शहर में केवल 15 एसी बसें उपलब्ध हैं,
जबकि दिल्ली रूट पर इनकी मांग ज्यादा है। इस
वजह से यात्रियों को साधारण बसों में यात्रा करनी
पड़ रही है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र
वर्मा ने बताया कि एसी बसों की मांग बढ़ी है और
जल्द ही कुछ नई बसें मिलने की संभावना है,
जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।