सिकंदराराऊ (हसायन) 26 अप्रैल । आज दोपहर आई तेज धूलभरी आंधी के कारण विद्युत उपकेंद्र 132 केवीए नगला रति से आ रही 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन व विद्युत खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। आंधी के चलते कस्बा और देहात क्षेत्र के सभी पांच विद्युत फीडरों की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई, जिससे उपभोक्ताओं के दैनिक कार्यों पर व्यापक असर पड़ा। जानकारी के अनुसार, शनिवार करीब दोपहर दो बजे तेज आंधी के कारण हाईटेंशन लाइन के तार और खंभे टूट गए। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से हसायन कस्बा, देहात क्षेत्र और महौ गांव के विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांवों में भी बिजली गुल रही। विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल और उपखंड अधिकारी शुभम गुप्ता मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त खंभों और लाइनों की मरम्मत कार्य की निगरानी करते रहे। संविदा कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य किया गया। उपखंड अधिकारी शुभम सिंह और अवर अभियंता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह विमल ने बताया कि आंधी के कारण कई स्थानों पर विद्युत लाइन व खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, आपूर्ति बहाल करने का कार्य तेजी से जारी है। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बहाल नहीं हो सकी थी।सिकंदराराऊ (हसायन) 26 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदेवपुर में शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे कई किसानों के खेतों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, खेतों में कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन से गेहूं की कटाई के बाद बचे हुए पराली और भूसे में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी।
आग लगने की खबर से किसानों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सभी ने मिलकर खेतों में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग तेजी से फैलती रही। इसी दौरान गांव के वन्य पशु प्रेमी एवं समाजसेवी अमन सिंह जादौन ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय पर पहुंचकर खेतों में बचे भूसे में लगी आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया। वन्य पशु प्रेमी अमन सिंह जादौन ने बताया कि आग लगने से गांव के किसानों सत्यप्रकाश, अशोक कुमार, सतीश कुमार, आशा देवी और देवेश कुमार को फसल के अवशेष भूसे में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय हल्का लेखपाल सौरभ यादव भी मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की। गौरतलब है कि खेतों में आग लगने की घटनाएं किसानों के लिए गंभीर आर्थिक संकट पैदा कर सकती हैं। प्रशासन ने किसानों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।, to
आतंकवादियों ने धर्म नहीं पूछा होगा..! *🔯पहलगाम में हुए हमले पर कर्नाटक के मंत्री के बयान से छिड़ी बहस..!*
27/04/2025
*🔯गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 1250 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है..!*
27/04/2025
अमृत विचार* *भारत -नेपाल सीमा पर आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाने हेतु भारत- नेपाल की हुई बैठक*
27/04/2025
अमृत विचार* *भारत -नेपाल सीमा पर आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाने हेतु भारत- नेपाल की हुई बैठक*
27/04/2025
*प्रतिबंधित संगठनों दस उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद*
27/04/2025
*ऑटो-रिक्शा चालक की बेटी अदीबा अनम बनेंगी आईएएस अधिकारी*
27/04/2025
सुशासन तिहार में किसान तरुण डनसेना को मिला किसान किताब…. किसान ने जताया ख़ुशी
27/04/2025
जिले में किसी भी विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर प्रमाणित शिकायत आने पर जिलाधीश पर होगी कार्यवाही , क्या राजनीतिक संरक्षण वसूलीबाज अधिकारी को दी जाएगी छूट महासमुंद जिला है इसका प्रमाण, शासकीय भूमि,काबिल कास्त भूमि, सिंचाई विभाग की भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि बेचने वाले उच्च न्यायालय अवमानना के आरोपी जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं – दुबे
27/04/2025
बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन ने कार्यभार ग्रहण किया
27/04/2025
*🔯बांदीपोरा में एक और आतंकी का घर बम से उड़ाया..!*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!