
सीकर/लक्ष्मणगढ़. मोहिनी देवी गोयनका महिला पीजी महाविद्यालय में सोमवार को भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर पखवाड़ा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अर्चना शर्मा ने मोहिनी देवी व डॉ. अंबेडकर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया। एनएसएस व एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विचार गोष्ठी में महाविद्यालय की छात्राओं नौसीन पठान, भावना जांगिड़, सोनिया एवं निकिता प्रजापत ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अर्चना शर्मा ने अंबेडकर के व्यक्तित्व व योगदान को समझाते हुए युवा पीढ़ी को राजनीतिज्ञ, विद्वान, संविधान निर्माता के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। एनएसएस प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रजनी जोशी ने अंबेडकर की संविधान निर्माण में उनकी भूमिका के महत्व को बताया। कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी पिंकी शेखावत तथा एनसीसी प्रभारी निर्मला ढाका रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय छात्रा साक्षी शेखावत ने किया।