
पाली में पिकअप पलटी एक ही परिवार के तेरह घायल टायर फटने से हुआ हादसा सामाजिक प्रोग्राम से भाग लेकर गांव जा रहे थे इस रास्ते हुआ हादसा।
पाली के सदर थाना क्षेत्र में एक पिकअप टायर फटने से पलट गई।हादसे में एक ही परिवार के 13 जने घायल हो गए। जहां उनका उपचार जारी है सभी पाली से सामाजिक समारोह में हिस्सा लेकर वापस गांव जा रहे थे। इस दौरान बिच रास्ते में यह हादसा हो गया।
जेतपुर थाना एरिया के मूलियावास और जेतपुर के बीच गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हुआ जिसमें पिकअप में सवार 13 जने घायल हो गए। उनकी सीख पुकार सुनकर ग्रामीण जूटे और उन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। जहां उनका उपचार किया गया। गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। कैटरीना की जानकारी मिलते ही एसडीएम पाली विमलेंद्र सिंह राणावत, COग्रामीण रतनाराम देवासी, बांगड़ हॉस्पिटल के अधीक्षक HMचौधरी, अमराराम पटेल सहित कई जने अस्पताल पहुंचे।