[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

सरकारी नौकरी का मिला ऑफर, नही करूगां सरकारी नौकरी:- बिंदर खालसा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सरकारी नौकरी का मिला ऑफर, नही करूगां सरकारी नौकरी:- बिंदर खालसा

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

शहर कालावाली हरियाणा सिंख गुरूदवारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी हरियाणा मे पहली बार आम चुनाव होने जा रहे है। इस कड़ी मे वार्ड नं0 35 से आजाद उम्मीदवार बिन्दर सिंह खालसा कालांवाली ने आज संगत के सहयोग से सैकड़ो वाहनो के साथ रोड़ शो किया। इस रोड़ शो की शुरूआत बिन्दर सिंह खासला ने अपने चुनावी कार्यालय से की गई। यह काफिला शहर, गांव कालांवाली, चकेरियां जलालआना,सिंधपुरा, देसूमलकान,तख्तमल,केवल से विभिन्न गांवों से होते हुऐ तारूआना मे समाप्ती कि गई। इस रोड़ शो मे कार जीप बडे वाहनो का बडा काफिला था, वाहनो के साथ शक्ति प्रर्दशन किया गया। कालांवाली मे जमा कि स्थिति बन गई। इस मौके पर बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा दर्शन सिंह दादू व जसविद्र सिंह रागी सिंघपुरा ने बिन्दर खलासा के पक्ष मे हाथ जोड़कर सभी से वोट कि अपील कि। उन्होने ने कहा कि बिन्दर खालासा का चुनाव चिन्ह् निशान रेलइंजन है। आप सभी ने रेल इंजन को अपना एक एक वोट डालकर एक डिब्बा के रूप मे जुड़ना है और अपने पडोसीयों दोस्तो व संगे संबंधियों को रेलइंजन को वोट डलवाने का कार्य करना है। बाबा गुरमीत सिंह तिलोके वाला ने गांव जलालआना कहा कि बिन्दर खालसा अपना ईलाके व आम घर का नौजवान है। आप सभी मुझे से ज्यादा जानते हो। बाबा गुरूमीत सिंह ने कहा कि दुसरी और वो है जो बाहर के है। हरियाणा कमेटी पर कब्जा करना चाहते है। बिन्दर खालसा ने जलाल आना मे संगतो से वोट की अपील करते हुऐ कहा कि तुझे पटवारी की नौकरी लगाते है कल से करो जुआइंन, मैने ठुकरा दी सरकारी नौकरी का ऑफर, सिक्ख कौम का रहुँगा सेवक बनकर। इस मौक पर बाबा गुरमीत सिंह तिलोके वाला, बाबा दर्शन सिंह दादू, पूर्व सरपंच अजैब सिंह, जस्सा प्रधान, जगतार सिंह, रिन्कू सिंह, लवप्रीत सिंह, नाजमा सिंह, करजीत सिंह नम्बदार, गुरराज सिंह नम्बदार आदि।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!