संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधरनगर से नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पाल्हे कलां गांव का है, जहां अजीत कुमार चौबे की हीरो पैशन एक्स प्रो (JH 03 E 8365) बाइक सोमवार रात उनके घर के बाहर से चोरी कर ली गई।
पीड़ित की आपबीती:
अजीत कुमार चौबे ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह अपनी बाइक सोमवार शाम 7 बजे घर के बाहर हँडल लॉक कर खड़ी की थी। लेकिन मंगलवार सुबह 4 बजे जब वे उठे और बाहर देखा, तो बाइक गायब थी। घटना के बाद उन्होंने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला।
धक हारकर पीड़ित ने नगर ऊंटारी धाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से बाइक की बरामदगी के साथ चोर गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय लोगों में बढ़ता असुरक्षा का माहौलः
बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र के लोग हरे और नाराज हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चोर गिरोह लगातार सक्रिय है और पुलिस
प्रशासन की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।पुलिस का आश्वासनः
शिकायत मिलने के बाद नगर ऊंटारी थाना पुलिस ने मामले की जाच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी के इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्रवासियों की मांग
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्त तेज करने और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।