cricket news in hindi

  • डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान, डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर को मिला सम्मान

    📠 शेखपुरा / डॉक्टर्स डे / रोटरी क्लब के द्वारा/ जिले के दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित: दिन सोमवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर शेखपुरा सिविल सर्जन कार्यालय मैं रोटरी क्लब के द्वारा जिले के दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर संजय कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर मिगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर के पुरुषोत्तम, डॉ कृष्ण मुरारी सिंह सहित डॉक्टर रामाश्रय प्रसाद सिंह, बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद, डॉ विनय कुमार, डॉ दिव्या कुमारी, डॉ सोनू कुमार आदि को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शेखपुरा रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिन कुमार उर्फ गुड्डू सचिव महेंद्र कुमार आर्य, पूर्व सचिव निरंजन पांडे, पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार पूर्व कोषाध्यक्ष सचिन शेरगिल सहित, अन्य लोग इस सम्मानित कार्यक्रम में मौजूद रहे.
    * आपको बताते चले की, डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस शिविर के दौरान रोटेरियन सचिन शेरगिल ने 26वी बार रक्तदान कियाl इसके अलावा मौके पर, दीपक कौशिक डॉक्टर जय आनंद कृष्ण, उमेश भदानी, सूरज कुमार शहीद कई लोगों ने रक्तदान किया मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब के डॉक्टर इमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रक्तदान के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान करने से न केवल जरूरतमंद लोगों को बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य में भी बहुतसारे फायदे होते हैं।रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बने। डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादातर लोग यह सोचकर रक्तदान करते हैं कि इससे किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है कई ऐसे भी लोग हैं जो यह सोचकर रक्तदान नहीं करते कि इससे उनकी सेहत खराब हो जाएगी जो की एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है।

    📠 यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया रक्तदान..

  • बरबीघा का एक्सिस बैंक लाठी धारी गार्ड के भरोसे था, दो थाने भी पास में, फिर भी बैंक से लूटे गए 28 लाख

    📠 बरबीघा/ एक्सिस बैंक/ 28 लाख रुपए की लूट / लाठी धारी गार्ड के भरोसे: शेखपुरा जिले के अंतर्गत पढ़ने वाला नगर परिषद बरबीघा जहां सोमवार की सुबह बरबीघा के बिहार शरीफ मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बैंक ऑफ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलने के बाद कुछ देर बाद शाखा के अंदर प्रवेश किया और बैंक प्रबंधक समिति कर्मियों एवं ग्राहकों को बंदूक की नोक पर शौचालय में बंद कर दिया और बैंक में रखा 28 लाख रुपए को आराम से लेकर चलते बने. आपको बता दे कि इस घटना में सुरक्षा की चुकी बात भी सामने आ रही है. दो थाने भी एक किलोमीटर के दायरे में है. बैंक की सुरक्षा सिर्फ एक लाठीधारी गार्ड के भरोसे थी स्थानीय लोगों की माने तो बैंक में लाखों रुपए का लेनदेन प्रतिदिन होता था। इसके बावजूद भी कोई हथियार बंद सुरक्षा कर्मी नहीं रहते हैं। वही लूट के दौरान बैंक की लॉकर में कोई सायरन भी नहीं बजा। जिस मामले और भी संदिग्ध बताई जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले अपराधी बैग और कमर में पिस्तौल लेकर बैंक में आराम से बैठ गया। लेकिन बैंक के सुरक्षाकर्मी में कोई ध्यान नहीं दिया। बैग लेकर बाग में प्रवेश करने पर ना उसकी जांच की गई और ना उसे कोई पूछताछ भी की गई। पूछे जाने पर बहन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉकर का सायरन पटना के मुख्य ब्रांच से लॉक होता है। लॉकर खोले जाने पर कोई सायरन नहीं बचता है। वहीं घटना मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्णा चौक से महज 100 किलोमीटर दूर श्री गणेश परिसर के पहले तलने पर एक्सिस बैंक में घटी है। जहां अगल-बगल दो पुलिस थाना रहने के बावजूद लूट की घटना घटी।
    📠 आपको बताते चलें कि सबसे पहले कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सबसे पहले सर पर टोपी और कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया और दरवाजे के बगल में बैठकर अंदर की रेकी की और फिर कुछ देर बाद फोन करके अन्य साथियों को भी बुला लिया। दूसरा अपराधी हेमलेट पहनकर बैंक में प्रवेश किया और गेट के बगल में बैठे कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर ले लिया गया। इसके बाद दो अन्य अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया और सभी कर्मियों और ग्राहकों को शौचालय में बंद कर दिया और बैंक प्रबंधक से बैंक का लॉकर खुला रखा हुआ सारा रुपया लूट लिया गया। साथ ही काउंटर पर रखा हुआ रुपया और बैंक में पैसा जमा करने आए पहुंचे ग्राहकों का भी पैसा लूट लिया गया। लूट के दौरान बैंक पहुंचे एक बैंक कर्मी को भी अपराधियों ने सभी के साथ शौचालय में बंद कर दिया। लूट के बाद जाने से पहले लुटेरों ने सभी कर्मियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
    * आपको बताते चले की पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. दो से चार की संख्या में बदमाशों ने एक्सिस बैंक में 28 लाख रुपए की लूट की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है
    जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा। यह बात शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस के दौरान कहा।
    📠 यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, योजना मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत 10 ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन..

  • शेखपुरा/ बरबीघा / एक्सिस बैंक/ 28 लाख की लूट / 25 मिनट में: शेखपुरा जिला अंतर्गत पड़ने वाला

    📠 शेखपुरा/ बरबीघा / एक्सिस बैंक/ 28 लाख की लूट / 25 मिनट में: शेखपुरा जिला अंतर्गत पड़ने वाला नगर परिषद, बरबीघा नगर परिषद में पडने वाला बैंक एक्सिस बैंक से 28 लाख की लूट। 25 मिनट तक अपराधी बैंक के अंदर लूटपाट करते रहे। बताया जा रहा है कि 11:00 के अंदर एक बदमाश दाखिल हुआ। उसने रेकी की। फोन पर दूसरे और सारी जानकारी दी इसके बाद उसका साथी बैंक मे आया।
    बताते चले कि दोनों ने बैंक के स्टाफ को बंधक बना लिया। मैनेजर ने सिर पर बंदूक रखकर लाकर खुलवाया और करीब 28 लख रुपए लेकर वहां से भाग निकले। बैंक लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।
    📠 बताते चले कि बरबीघा के श्री कृष्णा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है।
    * एक्सिस बैंक में फिल्मी स्टाइल में लूट…
    बताते चले कि एक्सिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि एक युवक बैंक और टोपी पहने बैंक में दाखिल होता है। वह फोन पर बात करता रहता है। पुरी रेकी करने के बाद वह सोफे पर बैठ गया। इस दौरान भी वह फोन पर बात करता रहा और बाहर मौजूद अपने साथी को अंदर का पूरा घटनाक्रम बताता रहा। बैंक का स्टाफ उसके मंसूबों से अनजान अपना काम करता रहा l थोड़ी देर बाद हमले पहने उसके बाकी साथी बैंक में घुसते हैं। जैसे ही उसका साथी अंदर आता है तो वह काउंटर पर बैठे स्तर पर बंदूक तान देता है। फिर उसके बाद बदमाश मिलकर कर्मचारियों को एक दूसरे कमरे में बंद कर देते हैं। अपराधी मैनेजर अभिषेक कुमार को बंदूक की नोक पर लेकर स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुलवाकर लूट करते हैं।
    * 20 से 25 मिनट में लूट गए 28 लख रुपए एक्सिस बैंक से..
    बताते चले की लूट के बाद शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा और थाना अध्यक्ष वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। इस लूट में बैंक कर्मियों की भूमिका के बारे में भी जांच शुरू की गई है।
    * बैंक स्टाफ से मारपीट भी की गई..
    आपको बता दे कि अपराधी बैंक में सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स भी ले गए l बदमाशों ने बैंक के अंदर लूटपाट की घटना को 20 से 25 मिनट में अंजाम दे दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने दो बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
    * शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा जल्दी पकड़े जाएंगे अपराधी…
    दरअसल शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा कि तीन से चार अपराधियों ने बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर करीब 28 लlख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम तहकीकात कर रही है। सभी बिंदु पर जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फायरिंग की भी पुष्टि नहीं है।
    * आपको बता दे कि पिछले साल भी बरबीघा शहर में दिनदहाड़े आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में घुसकर अपराधियों ने 6 किलो सोना और 2 लाख कैश की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए लूट का सोना बरामद किया था और घटना में शामिल बैंक के मैनेजर और सहायक मैनेजर सहित सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
    📠 इसे भी पढ़ें : पिता पुत्री को मारपीट कर किया घायल, दोनों भारती, बर्तन बनाने के दौरान मिट्टी में बिचली मिला देने की शिकायत पर हुआ था हंगामा..

  • शेखपुरा न्यायालय, का कामकाज अब 10:00 बजे से चलेगा, मानसून के आगमन पर लिया गया निर्णय

    📠 शेखपुरा/ शेखपुरा न्यायालय/ न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से : शेखपुरा जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कार्य मॉर्निंग सत्र से किया जा रहा था. परंतु अब न्यायालय का मॉर्निंग छात्र शनिवार को समाप्त हो गया. इसके बाद आज से न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से संचालित किया जाएगा. बताते चले की जिले में मानसून का आगमन हो चुका है और जिले में धीरे-धीरे बारिश भी जोर पकड़ने लगा है.
    * आपको बताते चले की मौसम में ठंडक आ गई है. गौरतलब हॉकी आमतौर पर अप्रैल से पहले सोमवार से जून तक अंतिम तक कोर्ट मॉर्निंग सातवें संचालित किया जाता था. लेकिन इस बार यहां मॉर्निंग सत्र में मई के प्रथम सप्ताह से शुरू किया गया था। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने जिला जज को अधिवक्ता संघ के साथ विमर्श कर मॉर्निंग सत्र करने का निर्देश दिया गया था।
    * दरअसल शुरू में संघ ने मॉर्निंग सत्र नहीं करने की सलाह दी थी. लेकिन बाद में भीषण गर्मी के चलते जिसमें जिले का अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास बने रहने के कारण मॉर्निंग करने का आग्रह जिला जज से अधिवक्ता संघ ने किया था. इसके बाद आज से दोबारा कोर्ट में न्याय कार्य सुबह 10:00 से किया जाना शुरू किया गया.
    📠 इसे भी पढ़ें : बरबीघा में एक्सिस बैंक से 25 मिनट में 28 लाख रुपए की लूट मैनेजर के सिर पर बंदूक तानी, फिर लाकर खुलवाया.

  • शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल, शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

    📠शेखपुरा/ नगर थाना क्षेत्र जमालपुर मोहल्ले/ बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र में जमालपुर मोहल्ले में बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर होने से तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल युवकों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। जहां घायलों की पहचान जमालपुर मोहल्ला निवासी शशि पंडित के बेटे कन्हैया कुमार, दिन पंडित के बेटे कन्हैया कुमार अनिल मांझी के बेटे करण कुमार के रूप में की गई है।

    📠 इसे भी पढ़ें बेटी के ससुराल वालों ने की मारपीट 7 घायल।

    * बताते चले कि घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार धीरज कुमार और कन्हैया कुमार बुलेट बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण कार्ड पहुंचाने शेखोपुर सराय स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान शेखपुरा- शेखोपुर सारी मुख्य सड़क पर लक्ष्मी स्थान जमालपुर के पास बुलेट और बाइक के बीच टक्कर हो गई।
    * दरअसल वही मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना में घायल धीरज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
    📠 इसे भी पढ़ें : जानलेवा हमले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हथे…

  • T20 वर्ल्ड कप: 17 साल बाद भारतीय टीम ने t20 विश्व कप जीता, T20 वर्ल्ड कप जीतने पर धोनी ने खास अंदाज में दी बधाई

    T20 वर्ल्ड कप : 17 साल बाद भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप जीता है। इससे पहले साल 2007 में यह खिताब भारत ने अपने नाम किया था। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए बधाई दी है।

    भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराया है। मुकाबला काफी रोमांचक था, जिसमें जीत दर्ज करते हुए भारत ने इतिहास रच दिया। ऐसे में कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी ने भी खास अंदाज में भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।

    2007 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में यह खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह इतिहास दोहराया है। पीएम मोदी से लेकर तमाम देशवासी भारत की जीत से गदगद है। इस कड़ी में अब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

    धोनी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि फाइनल मैच ने उनके दिल की धड़कनें बढ़ा दी थी। लेकिन आपको शांत रहने के लिए बधाई। आपने आत्मविश्वास के साथ जो किया उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

    महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टा पोस्ट में भारतीय टीम की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “वर्ल्ड कप चैंपियन 2024, मेरे दिल की धड़कने भी बढ़ गई थीं। आप लोगों ने शांत रहकर, खुद पर भरोसा रखा और जो आपने किया वह बहुत शानदार है। भारत और दुनिया के हर कोने में रहने वाले भारतीयों के लिए वर्ल्ड कप घर लाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया। अरे… जन्मदिन के इस खास तोहफे के लिए शुक्रिया।”

    4 ओवर में पलटा मैच

    बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कुल 176 रन बनाए थे। जिसके बाद एक बार मैच हाथ से जाता हुआ नजर आया, लेकिन 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट कर दिया। जिसके बाद मैच में भारत की वापसी हुई। इसके 18 ओवर में बुमराह ने मैच पलट दिया। वहीं 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने ना सिर्फ 4 रन दिए। बल्कि मैच का रुख भारत की ओर झुक गया और भारत ने इतिहास रच दिया।

  • (no title)

    पटना। बिहार के पटना सहित कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश दर्ज की गई। मानसून की पहली बारिश में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात की चपेट में आने से औरंगाबाद में दो और कैमूर, वैशाली व पूर्वी चंपारण में एक-एक मौत हो गई। मृतकों में औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा गांव के 58 वर्षीय जीतन यादव और 55 वर्षीय लल्लू यादव शामिल हैं। टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।

    कैमूर में किशोर की मौत
    कैमूर के मोहनियां अनुमंडल के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में वज्रपात से सरोज राय के 15 वर्षीय बेटे विवेक राय की मौत हो गई। वह वर्षा के दौरान छत से जल निकासी की पाइप को साफ कर रहा था। सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि कुढ़नी थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करा दी है। मृतक के पिता को आपदा राहत के तहत तय मुआवजा राशि दी जाएगी।

    वैशाली में युवक की मौत
    वैशाली के हाजीपुर सदर प्रखंड के बराटी थाना क्षेत्र के बिशनपुर राम गांव में खेत में काम कर रहे 30 वर्षीय धीरज कुमार की वज्रपात से मौत हो गई। पिता अर्जुन पासवान ने बताया कि गत 27 मई को ही उसकी शादी हुई थी।

    पूर्वी चंपारण में 8 साल की बच्ची की मौत
    पूर्वी चंपारण के पीपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर गांव में ठनका गिरने से आठ वर्षीय बच्ची ब्यूटी कुमारी उर्फ सुरुचि कुमारी की मौत हो गई। वहीं, ब्यूटी की सहेली रेशमी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों राजकीय मध्य विद्यालय सरियतपुर खां टोला से छुट्टी होने के बाद घर आ रही थीं।

  • (no title)

    India vs South Africa Final T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट का महाकुंभ पर 29 जून को विराम लगने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक जंग होगी और शनिवार की रात विजेता सामने होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिनके बीच होने वाली टक्कर पैसा वसूल साबित होने वाली है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नाम शामिल हैं.

    रोहित बनाम मार्को यान्सन
    रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद से अलग मूड में नजर आए हैं. यूं तो रोहित की वीकनेस लेफ्ट आर्म पेसर है, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन ने कुछ नहीं देखा. चौकों-छक्कों में डील कर रहे रोहित काफी आक्रामक थे. लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ रोहित के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्हें प्रोटियाज गेंदबाज मार्को यान्सन से सतर्क रहना होगा. हालांकि, यान्सन ने रोहित को टी20 की 9 पारियों में एक बार आउट किया है.

    विराट बनाम रबाडा

    विराट कोहली की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में चिंता का विषय बनी हुई है. कोहली 7 मैच में महज 2 बार डबल डिजिट स्कोर करने में कामयाब रहे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के इन फॉर्म गेंदबाज कगिसो रबाडा इसका फायदा उठा सकते हैं. रबाडा ने कोहली को 12 पारियों में 4 बार अपने जाल में फंसाया है. ऐसे में फाइनल में विराट कोहली के लिए रबाडा का सीधा रेड अलर्ट है.

    इन 4 के बीच भी होगी टक्कर

    फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत और अफ्रीका के फिरकी मास्टर केशव महाराज में भी टक्कर देखने को मिल सकती है. केशव महाराज अपनी सटीक गेंदबाजी से पंत की आक्रामक बैटिंग पर ब्रेक लगा सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अफ्रीका के ओपनर्स के लिए बड़ी चुनौती होंगे. इस वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन बना चुके क्विंटन डिकॉक का सामना इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट ले चुके बुमराह से होगा. इन प्लेयर्स के बीच टक्कर देखने लायक होगी.

  • बिहार में सनकी पति ने पत्नी और मासूम बेटे को मौत के घाट उतारा, ससुराल से पैसे नहीं मिलने पर की हत्या।

    * बिहार /जमुई; बिहार के जमुई में एक महिला और उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी गयी. आरोप महिला के पति पर लगा है. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है और हत्यारोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना बीते गुरुवार देर रात की है. वहीं मृतका के पति पर विवाह के बाद पत्नी को प्रताड़ित करने की बात भी सामने आयी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

    पत्नी और मासूम बेटे को मार डाला
    बीते गुरुवार देर रात एक सनकी पति ने अपनी पत्नी सहित सात वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी. गला दबाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शव को जब्त किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग दंग हैं.

    शादी के बाद से ही करता था मारपीट
    इधर, चकाई प्रखंड के ही बिचगड़ा गांव निवासी मृतका की मां मुन्नी, पिता गोबर्धन दास ने बताया कि कुछ साल पूर्व सुनीता की शादी चकाई थाना के परांची गांव निवासी सेवक दास के पुत्र महेश दास के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से दामाद महेश दास अपनी पत्नी के साथ बराबर मारपीट करने लगा. वह अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था.

    1 लाख रुपए की डिमांड, पैसे के लिए मायके पहुंची थी सुनीता
    बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व भी उसने सुनीता के साथ मारपीट की थी. घर की ढलाई के लिए मायके से एक लाख रुपया मांगकर लाने का दवाब वह अपनी पत्नी पर बना रहा था. मजबूरन सुनीता बीचगढ़ा अपने मायके आकर हमलोगों को सारी बात सुनाई. तभी हमने कहा कि अभी पैसा नहीं है बाद में काम धंधा कर किसी तरह बीस हजार रुपया दे देंगे.

    पैसे नहीं भेजे तो पत्नी को बुरी तरह पीटा, मौत के घाट उतारा
    मृतका के मायके वालों ने बताया कि हमलोगों ने पैसे दे देने का भरोसा देकर उसे भेज दिया था. इसके बाद बीते बुधवार को सुनीता परांची अपने ससुराल लौट गई. लेकिन पैसा नहीं मिलने पर पति महेश दास ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी जानकारी सुनीता ने तुरंत हमलोगों को फोन से दी. पैसा नही मिलने से आक्रोशित महेश दास ने गुरुवार देर रात पत्नी सुनीता देवी (29 वर्ष), पुत्र ऋतिक (सात वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी.

    बोले डीएसपी…
    पूरे मामले को लेकर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दोनों की हत्या कर दी गई है. पुलिस मृतका की मां के बयान के आधार पर सुनीता के पति महेश दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुनीता की शादी दस साल पूर्व महेश दास के साथ हुई थी जिससे एक लड़का ऋतिक था जिसकी भी हत्या कर दी गई है.

  • बिहार के डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी का बड़ा बयान, प्रश्न पत्र लीक रोकने के लिए बिहार सरकार लlएगी कानून।

    * बिहार /पटना: नीट और शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बिहार सरकार भी अब एक्शन में दिख रही है. बिहार सरकार ने अब प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक कड़ा कानून बनाने की योजना बनाई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीट प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जांच चल रही है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

    तीन से छह माह में दिलायेंगे सजा
    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार सरकार ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक सख्त कानून लाने जा रही है. विधानमंडल के आगामी सत्र में इसके लिए हम कानून लायेंगे. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. स्पीडी ट्रायल चला कर तीन से छह महीने में दोषियों को सजा दिलायेंगे. भारत सरकार ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के मकसद से एक कड़ा कानून लागू किया है, जिसके तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 वर्ष की कैद और एक करोड़ रुपए तक के अर्थदंड का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अगले विधानमंडल सत्र में हम लोग भी एक कठोर कानून लायेंगे. सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर 3 से 6 महीने में आरोपी को सजा दिलाने का काम करेगी.

    तेजस्वी यादव नहीं कर रहे घर खाली
    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में आवंटित बंगले को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खाली नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बंगला उन्हें आवंटित किया गया है, वो खाली नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने पटना में हुई हल्की बारिश के बीच ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपने मौजूदा सरकारी आवास 11 एम, स्ट्रैंड रोड में पौधरोपण किया. उन्होंने आम लोगों और कार्यकर्ताओं से भी पौधरोपण करने की अपील की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किये गये देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत देशभर में मां के नाम पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के लोगों और कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वे एक पौधा मां के नाम पर लगाकर देश को समर्पित करें. उन्होंने कहा कि 23 जून से शुरू यह अभियान छह जुलाई तक चलेगा.

Back to top button
error: Content is protected !!