PM Modi

  • बरबीघा का एक्सिस बैंक लाठी धारी गार्ड के भरोसे था, दो थाने भी पास में, फिर भी बैंक से लूटे गए 28 लाख

    📠 बरबीघा/ एक्सिस बैंक/ 28 लाख रुपए की लूट / लाठी धारी गार्ड के भरोसे: शेखपुरा जिले के अंतर्गत पढ़ने वाला नगर परिषद बरबीघा जहां सोमवार की सुबह बरबीघा के बिहार शरीफ मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बैंक ऑफ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलने के बाद कुछ देर बाद शाखा के अंदर प्रवेश किया और बैंक प्रबंधक समिति कर्मियों एवं ग्राहकों को बंदूक की नोक पर शौचालय में बंद कर दिया और बैंक में रखा 28 लाख रुपए को आराम से लेकर चलते बने. आपको बता दे कि इस घटना में सुरक्षा की चुकी बात भी सामने आ रही है. दो थाने भी एक किलोमीटर के दायरे में है. बैंक की सुरक्षा सिर्फ एक लाठीधारी गार्ड के भरोसे थी स्थानीय लोगों की माने तो बैंक में लाखों रुपए का लेनदेन प्रतिदिन होता था। इसके बावजूद भी कोई हथियार बंद सुरक्षा कर्मी नहीं रहते हैं। वही लूट के दौरान बैंक की लॉकर में कोई सायरन भी नहीं बजा। जिस मामले और भी संदिग्ध बताई जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले अपराधी बैग और कमर में पिस्तौल लेकर बैंक में आराम से बैठ गया। लेकिन बैंक के सुरक्षाकर्मी में कोई ध्यान नहीं दिया। बैग लेकर बाग में प्रवेश करने पर ना उसकी जांच की गई और ना उसे कोई पूछताछ भी की गई। पूछे जाने पर बहन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉकर का सायरन पटना के मुख्य ब्रांच से लॉक होता है। लॉकर खोले जाने पर कोई सायरन नहीं बचता है। वहीं घटना मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्णा चौक से महज 100 किलोमीटर दूर श्री गणेश परिसर के पहले तलने पर एक्सिस बैंक में घटी है। जहां अगल-बगल दो पुलिस थाना रहने के बावजूद लूट की घटना घटी।
    📠 आपको बताते चलें कि सबसे पहले कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सबसे पहले सर पर टोपी और कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया और दरवाजे के बगल में बैठकर अंदर की रेकी की और फिर कुछ देर बाद फोन करके अन्य साथियों को भी बुला लिया। दूसरा अपराधी हेमलेट पहनकर बैंक में प्रवेश किया और गेट के बगल में बैठे कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर ले लिया गया। इसके बाद दो अन्य अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया और सभी कर्मियों और ग्राहकों को शौचालय में बंद कर दिया और बैंक प्रबंधक से बैंक का लॉकर खुला रखा हुआ सारा रुपया लूट लिया गया। साथ ही काउंटर पर रखा हुआ रुपया और बैंक में पैसा जमा करने आए पहुंचे ग्राहकों का भी पैसा लूट लिया गया। लूट के दौरान बैंक पहुंचे एक बैंक कर्मी को भी अपराधियों ने सभी के साथ शौचालय में बंद कर दिया। लूट के बाद जाने से पहले लुटेरों ने सभी कर्मियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
    * आपको बताते चले की पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. दो से चार की संख्या में बदमाशों ने एक्सिस बैंक में 28 लाख रुपए की लूट की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है
    जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा। यह बात शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस के दौरान कहा।
    📠 यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, योजना मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत 10 ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन..

  • बिहार के डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी का बड़ा बयान, प्रश्न पत्र लीक रोकने के लिए बिहार सरकार लlएगी कानून।

    * बिहार /पटना: नीट और शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बिहार सरकार भी अब एक्शन में दिख रही है. बिहार सरकार ने अब प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक कड़ा कानून बनाने की योजना बनाई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीट प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जांच चल रही है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

    तीन से छह माह में दिलायेंगे सजा
    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार सरकार ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक सख्त कानून लाने जा रही है. विधानमंडल के आगामी सत्र में इसके लिए हम कानून लायेंगे. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. स्पीडी ट्रायल चला कर तीन से छह महीने में दोषियों को सजा दिलायेंगे. भारत सरकार ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के मकसद से एक कड़ा कानून लागू किया है, जिसके तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 वर्ष की कैद और एक करोड़ रुपए तक के अर्थदंड का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अगले विधानमंडल सत्र में हम लोग भी एक कठोर कानून लायेंगे. सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर 3 से 6 महीने में आरोपी को सजा दिलाने का काम करेगी.

    तेजस्वी यादव नहीं कर रहे घर खाली
    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में आवंटित बंगले को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खाली नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो बंगला उन्हें आवंटित किया गया है, वो खाली नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने पटना में हुई हल्की बारिश के बीच ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपने मौजूदा सरकारी आवास 11 एम, स्ट्रैंड रोड में पौधरोपण किया. उन्होंने आम लोगों और कार्यकर्ताओं से भी पौधरोपण करने की अपील की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किये गये देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत देशभर में मां के नाम पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के लोगों और कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वे एक पौधा मां के नाम पर लगाकर देश को समर्पित करें. उन्होंने कहा कि 23 जून से शुरू यह अभियान छह जुलाई तक चलेगा.

  • बिहार बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी,, सब की निगाहें।

    * बिहार की राजनीति /सम्राट चौधरी न्यूज़ : लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो चुका है और बिहार में एनडीए ने 40 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की है. अब बिहार बीजेपी अगले साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इस बीच, बिहार बीजेपी में बड़े बदलाव की चर्चा जोर पकड़ रही है. वहीं बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू है. ऐसे में नजरें अब सम्राट चौधरी पर टिक गई हैं. वर्तमान में सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री भी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए को सरकार चलाने का जनादेश मिला था, लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी सरकार से बाहर हो गई थी.

    *यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मानसून सत्र से पहले MVA की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
    सम्राट चौधरी की नेतृत्व में परिवर्तन..

    *आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में जब बीजेपी को जेडीयू और आरजेडी से एक साथ लड़ने की चुनौती का सामना करना पड़ा, तब सम्राट चौधरी को प्रदेश के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके जरिए बीजेपी ने बड़े कुशवाहा समुदाय को खुश करने का प्रयास किया. सम्राट चौधरी के माध्यम से बीजेपी की नजर कोइरी और कुर्मी वोट बैंक पर थी लेकिन राजनीतिक समीकरण बदलते ही नीतीश कुमार फिर से एनडीए के साथ आ गए और एनडीए की सरकार बनी. इस गठबंधन के तहत सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया.

    *लोकसभा चुनाव के बाद संभावित बदलाव…

    लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी संगठन में बदलाव कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी, लेकिन चुनाव के बाद अब बड़े बदलाव की तैयारी है. आरजेडी जहां कुशवाहा समाज को साधने की कोशिश में जुटी है, वहीं बीजेपी अपने जातीय समीकरण को दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है.

    *संभावित नाम और चर्चाएं…

    इसके अलावा आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार, बीजेपी सभी पहलुओं पर विचार कर रही है और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बदलने पर भी विचार कर रही है. कई नामों की चर्चा हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाए रख कर उपमुख्यमंत्री पद पर बदलाव कर सकती है. हालांकि, अभी कुछ भी निश्चित नहीं है. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में उम्मीद से बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिलने के बाद बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. ऐसे में प्रदेश बीजेपी का कोई नया अध्यक्ष मिलना संभव है.

  • राहुल –कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने पीएससी के राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण*

    राहुल सेन

    *आयोग के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संचालित तथा पेयजल, सुरक्षा और साफ-सफाई के इंतजाम करने के दिए निर्देश*

     

    रायपुर 24 जून 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कालीबाड़ी स्थित जे.आर. दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के पीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने अधिकारियों को केंद्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सुरक्षा और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन सोमवार 24 जून से गुरुवार 27 जून तक किया जा रहा है। रायपुर जिला में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं/ आज आयोजित परीक्षा में 867 परीक्षार्थी शामिल हुए। कलेक्टर के निरीक्षण के समय रोजगार अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा केदार पटेल और पर्यवेक्षक उपस्थित थे l

  • रायपुर–विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 पर कलेक्टर ने ली बैठक*

    राहुल सेन 21।06।2024

    *छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए विभिन्न विभाग बनाएं कार्ययोजना: डॉ गौरव सिंह*

    रायपुर 21 जून 2024/विकसित छत्तीसगढ़ विजन 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए आज कलेक्टर ड गौरव सिंह ने जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश वर्ष 2047 में कैसा हो, इस पर विचार करे । इसके लिए विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ समाजिक संस्था विशेषज्ञ से चर्चा कीजिए, एक कार्ययोजना बनाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, अन्य क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ कों वर्ष-2047 में किस स्थान पर पहंुचाना है और छत्तीसगढ़ के विकास पर मंथन करें।

    कलेक्टर ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग विशेष विशेषज्ञों कों बुला गोष्ठी आयोजन करें और यह विजन तैयार करें कि आने वाले समय में हमारे राज्य को नए स्वरूप में कैसे देखना चाहते हैं। विभाग क्या-क्या करना चाहते हैं इसके लिए सभी विभागों को पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं। 26 जून तक ऑनलाईन क्यूआर के माध्यम से या फिर कार्यालय मेें उपस्थित होकर भी जमा कर सकते हैं।

    बैठक में योजना अधिकारी सुश्री प्राची मिश्रा ने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए कार्योजना बनाई जानी है। इसके लिए प्रमुख नौ विभाग द्वारा निर्धारित इंडीकेटर को आधार बनाकर 5 वर्ष 10 वर्ष और 25 वर्ष जैसे लघु, मध्यम और दीर्घकालीन योजनाएं बनाई जानी हैं। आम जनता के लिए नागरिक पोर्टल मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़ भी लांच किया जा चुका हैं। जिसमें 30 जुलाई तक विभिन्न नागारिक आम जनता अपने सुझाव सीधे साझा कर सकते है।

    उल्लेखनीय है कि स्वस्थ छत्तीसगढ़, सुखी छत्तीसगढ़, फ्यूचर रेडी प्रतिभाशाली छत्तीसगढ़, स्थायी समुदाय-सतत उत्पादन और उपभोग, कला और संस्कृति की नई पहचान, सुपरफूड्स शक्ति, उद्योग की नई परिभाषा, प्राकृतिक औषधालय, स्थानीय उत्पाद वैश्विक पहचान, आईटी का नया गढ़, प्रकृति से संस्कृति तक, जुड़ता छत्तीसगढ़, बदलता छत्तीसगढ़, सरल सुरक्षित छत्तीसगढ़ इत्यादि बिंदुओं को आधार बनाकर कार्ययोजना बनाई जानी है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • पूरे जिले का दौरा करेंगे जमुई सांसद, अरुण भारती शेखपुरा पहुंचते ही सांसद का एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया

    👉 शेखपुरा/ जमुई संसदीय क्षेत्र/ नवनिर्वाचित सांसद अरुण भारती : जम्मू संसदीय क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद अरुण भारती गुरुवार को शेखपुरा पहुंचे. संlसद के शेखपुरा पहुंचते हैं, एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया। इस दौरान लोजप्पा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रवक्ता राहुल कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी, वरिष्ठ नेता शंभू यादव समिति का ही दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    * बताते चलें कि सांसद के शेखपुरा पहुंचते ही, कसार, मसौढा और महेशपुर गांव का दौरा किया। जहां हुआ है सो का कुल परिवारों से मिले और मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की। वहीं शेखपुरा सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शेखपुरा विधानसभा की जनता जमुई लोकसभा की जनता ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया है और जो अपना आशीर्वाद दिया है। उसके लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं। कुछ दिनों बाद वह पूरे शेखपुरा जिला का दौरा करेंगे और कहां पर क्या समस्या है। तब तक हम इन समस्याओं को जानेंगे नहीं तब तक समाधान नहीं होगा। 3 जुलाई के बाद शेखपुरा विधानसभा का दौरा करेंगे सांसद। यहां जो भी समस्याएं होगी उसको प्रशासन के समक्ष जोरदार तरीके से उठाकर उसका जो भी सुझाव हो समस्याएं हो सबको कैसे निपटाया जाए। उसका प्रशासन से वार्तालाप करेंगे। अगर प्रशासनिक अधिकारी से पूरा की समस्याओं का समाधान करने में रुचि नहीं दिखाएंगे तो वह बिहार सरकार से मदद लेंगे किंतु हर परिस्थिति में यहां की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
    👉 इसे भी पढ़ें : करंट से बंदर की मौत हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, शेखपुरा में लोगों ने निकाली सब यात्रा, 13 दिनों तक चलेगा श्रद्धा का कार्यक्रम
    👉 इसे भी पढ़ें: 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभ अवसर पर, स्टार न्यूज़ बिहार की पूरी टीम की ओर से योग दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं….. करें योग रहे निरोग…

  • करंट से बंदर की मौत, हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार हुआ, शेखपुरा में लोगों ने निकाली शव यात्रा, 13 दिनों तक चलेगा श्रद्धा का कार्यक्रम।

    👉 शेखपुरा/ करंट से बंदर की मौत / हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार/ अरियरि प्रखंड / चांदी गांव : शेखपुरा अंतर्गत पढ़ने वाला गांव अरियरि प्रखंड अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के चांदी गांव में एक बंदर की बिजली के करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना शाम 6:00 बजे घटी थी। मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई।
    👉 बताते चले कि ग्रामीणों ने मृत बंदर के शव को पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ आरती बनाकर पूरे गांव की गलियों मेंशव को घुमाया यानी सब यात्रा निकाली गई। शव यात्रा समाप्ति के बाद पार्थिव शरीर को चांदी मोड़ स्थित कार शमशान में वैदिक मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ मिट्टी में गड्ढा खोदकर दफनाया गया।
    👉 बात कर चले कि गांव की सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र महतो ने 13 दिवसीय श्राद्ध कर्म हेतु वारिस के रूप में उतरी धारण किया। हनुमान के अंतिम संस्कार में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता में पिंटू कुमार सतीश कुमार राजेंद्र प्रसाद पंकज ठाकुर विपिन प्रसाद सहित अन्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

    👉 इसे भी पढ़ें : कोर्ट कर्मी की हत्या के लिए संघ ने की निंदा..

    👉 दरअसल, पिंटू कुमार ने बताया कि हनुमान की इस दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणों के बीच शोक व्याप्त है। आज शाम गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। उन्होंने कहा कि चांदी पहाड़ की ओर से भटकते हुए बंदर गांव आया था। कुछ घंटे तक गांव में विचरण करने के बाद वापस से लौट रहा था। तभी गांव के विनोद प्रसाद के घर के पास 440 वोल्ट क्षमता वाले करंट युक्त तार के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है
    👉 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर, सभी को बधाई,, करें योग रहे निरोग।

  • अल्फारिया हॉस्पिटल में मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा एक CME ( continuing medical education) का आयोजन किया गया

    जिसमें बाल रोग विशेषग डॉक्टर इत्तेहाद आलम द्वारा बच्चों मे पोषण की कमी बच्चों माँ का दूध पिलाने के फायदे बा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी ।


    डॉक्टर संजीदा आलम महिला चिकित्सक ने मरीजों के प्रति व्यभार वा साफ सफाई की व्यवस्था के बारें मेे जानकारी दी ।

    महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राबिया शकील ने हाइज़ीन वा हैंड वास वा महिलाओ मे प्रशव से पहले वा प्रशव के बाद खान पान पोषण वा देख रेख की जानकारी दी

     

    डॉक्टर सबीह खान vice president (mss) ने MSS (medical service socyty)
    का introduction karaya बच्चों मे ईम्युनिटी से सम्बंधित जानकारी व मरीजों का गलत तरह से इलाज ना हो मरीजों के साथ लुटपात ना हो ।

    गौरव कुमार सीनियर स्टॉफ ने आग लगने से सम्बन्धित बचाव सावधानी वा सम्पूर्ण जानकारी दी ।

    जिसमे डॉक्टर इत्तेहाद आलम डॉक्टर संजीदा आलम डॉक्टर राबिया शकील डॉक्टर सबीह खान डॉक्टर गुलाम मुस्तफा डॉक्टर विकास भगेल गौरव कुमार इसराइल अली जावेद अख्तर सुबोध यादव वा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

  • दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी ने भू माफियाओं पर की त्वरित कार्रवाई

    सीकर. उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रलावता के राजस्व ग्राम जीणमाता के आसपास पिछले कुछ समय से भू माफियाओं एवं अन्य लोगों द्वारा पत्थर डालकर, दीवार व निर्माण कर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई थी। समस्त अतिक्रमण व निर्माण रात्रि के समय में चोरी—छुपे पिछले एक सप्ताह में किया जाना पाया गया, जिस पर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशों की पालना में उपखण्ड प्रशासन ने त्वरित व सक्रिय कार्रवाई करते हुए गुरूवार को उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के नेतृत्व में तहसीलदार दांतारामगढ़ व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समस्त वन विभाग एवं चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मौके से हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा चारदीवारी व निर्माण कार्य कर कब्जा किया गया जिसे मौके पर ही तोड़ा गया तथा कुछ व्यक्तियों ने अवैध निर्माण करने की कोशिश की गई जिसे भी तोड़ा गया तथा एक व्यक्ति द्वारा मौके पर टांका बनाकर किए गए अतिक्रमण को मौके पर ही तोड़ा जाकर भरवाया गया। इस दौरान तहसीलदार दांतारामगढ़ महिपाल सिंह राजावत, थानाधिकारी जीणमाता लीलाधर, वन विभाग के रेंजर सुमेर सिंह के साथ राजस्व व वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस जाब्ता उपस्थित थे। उपखण्ड प्रशासन द्वारा सक्रिय रहकर की गई कार्रवाई से चारागाह एवं वन विभाग की भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को समय से पहले ही बचा लिया गया।

  • भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजाराम माथुर ने किया जनसंपर्क

    सुनील कुमार गौतम की रिर्पोट………

    बीसलपुर ……..भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश कर्यकारिणी सदस्य राजाराम माथुर  ग्राम पंचायत लोहिचा एवं बरदहा में किया जनसंपर्क जिसमे बहुजन समाज के महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराया इसी मौके पर भीम आर्मी पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय एवं जिला उपाध्यक्ष फराज शेख, जिला महासचिव सोनपाल परदेसी आदि कार्यकर्ता मौजूद

Back to top button
error: Content is protected !!