
पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत धींगाणा के सरपंच बीरबल राम बिश्नोई 18 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले जल प्रहरी पुरस्कार से सम्मानित होंगे। बिश्नोई को उक्त पुरस्कार जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया जाएगा। 18 दिसंबर को दिल्ली स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा केंद्रीय जल राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, संसदीय जल संसाधन मामलों के सदस्य सांसद बालयोगी उमेशकांत, सांसद पीसी सारंगी एवं कई देशों के राजदूत विशिष्ट अतिथि होंगे। यह सम्मान जल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वालों 37 लोगों को इस सम्मान हेतु चुना गया है जिनमें से सरपंच बिश्नोई भी है। सरपंच बिश्नोई द्वारा पुराने जल स्त्रोतों का पुनरुद्धार करना, कम पानी से पौधों का विकास करना यानी बूंद बूंद सिंचाई का प्रयोग करना, तालाब पर सुंदर घाट निर्माण करना आदि कार्य किए गए।