
को, वीआरएल टैवर्न्स, वडगांव बी. पुणे, स्वर्ण होटल के पास, शिकायतकर्ता कोल्हापुर जाने के लिए लाल रंग की चार पहिया गाड़ी में बैठा था। जब गाड़ी नावले ब्रिज से थोड़ी आगे निकल गई, तो उक्त गाड़ी में सवार चार लोगों ने शिकायतकर्ता को लात-घूंसों से पीटा, उसे धमकाया और जबरन उसका मोबाइल फोन, नकदी और सोने-चांदी के गहने छीन लिए। सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में जी.आर. क्रमांक 273/2025 बी.एन.वाई.एस.के.309 (4) (6).3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त अपराध के संबंध में पुलिस अधिकारी एवं जांच दल के अधिकारी अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पुणे नवले ब्रिज हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात आरोपी की तलाश कर रहे थे, तभी जांच दल के पुलिस अधिकारी देवा चव्हाण, सागर शेडगे एवं नीलेश भोरडे को अपने गोपनीय मुखबिर से खबर मिली कि उक्त अपराध का एक आरोपी भूमकर चौक नन्हे में रुका हुआ है। ऐसा विश्वसनीय समाचार मिलने पर जब उन्होंने उक्त स्थान पर जाकर जांच की तो देखा कि समाचार में वर्णित व्यक्तियों में से एक वहां रुका हुआ है, उन्होंने स्टाफ की मदद से उसे हिरासत में लिया और उससे उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम निखिल अरविंद पवार, उम्र 27, निवासी रूम नंबर 101, प्रथम तल, मातोश्री अपार्टमेंट, वेतालनगर, अम्बेगांव, पुणे बताया।
जब उससे उसके विरुद्ध दर्ज अपराध के संबंध में उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपराध में दूसरा व्यक्ति बैंक ऑफ महाराष्ट्र चौक के पास नन्हे पुणे में है। जब उसने उक्त स्थान पर जाकर जांच की तो उक्त स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। जब उससे उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने बताया कि उसका नाम रोहन श्याम पवार उम्र 27 वर्ष निवासी जाधव महाविद्यालय, पाटिल बिल्डिंग, तीसरी मंजिल, एन-हे पुणे है। दोनों आरोपियों को उसके विरुद्ध दर्ज अपराध के संबंध में दिनांक 26/06/2025 को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हुंडई कंपनी की आई20 चार पहिया वाहन कीमती 4,00,000/- रुपए तथा एक मोबाइल फोन कीमती 30,000/- रुपए कुल 4,30,000/- रुपए जब्त किया गया है।
कार्मअतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पश्चिमी क्षेत्रीय प्रभाग पुणे शहर श्री राजेश बनसोडे, माननीय पुलिस उपायुक्त, प्रभाग 3, पुणे शहर श्री संभाजी कदम, माननीय सहायक पुलिस आयुक्त, सिंहगड रोड प्रभाग श्री अजय परमार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री दिलीप दाइंगडे, पुलिस निरीक्षक (अपराध) श्री उत्तम भजनवाले, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष भड़वलकर, पुलिस अंमलदार संजय शिंदे, उत्तम तारू, अन्ना केकन, विकास बंदल, देवा चव्हाण, सागर शेडगे, नीलेश भोरडे, राहुल ओलेकर, गणेश जगाडे, विनायक मोहिते, सतीश मोरे, संदीप कांबले, तानाजी सागर, समीर मालवडकर, शिरीष गावडे की टीम द्वारा श्री के मार्गदर्शन में किया गया