
खारडा में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर स्वामित्व योजना के तहत निशुल्क पट्टे और कार्ड वितरित
पाली रोहट पंचायत समिति के खारडा ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर आयोजित किया गया शिविर प्रभारी CBEOकालिन्द नन्दिनी शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। सांसद पीपी चौधरी जिला प्रमुख रश्मि सिंह रोहट प्रधान सुनीता कंवर ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी शिविर का निरीक्षण किया। पंचायती राज विभाग ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत निशुल्क पट्टे और स्वामित्व कार्ड वितरण किए।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजना की जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया। शिविर में प्रशासक गीगा देवी भंवरलाल बावरी, रोहट एसडीएम पूर्ण कुमार साहनी, तहसीलदार प्रकाश पटेल,ABEEO किशन सिंह राजपुरोहित ,बिडीओ राम मोहन मीणा, बादशाह रोहट भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, केसर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घीसु दास वैष्णव ,आर आई वासुदेव, पटवारी अनूप सिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सिंह, श्याम सिंह बिश्नोई, कृषि विभाग से उम्मेद सिंह चंपावत, कृषि पर्यवेक्षक अमिषा, उपस्थित रहे इसके अलावा दिलीप सिंह चोटिला, आशा सहयोगिनी शारदा, रेखा पटेल,सीमा कंवर, शाहिद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थी।










