A2Z सभी खबर सभी जिले की

ए एन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ नीरज प्रसाद पर 19 वर्षीय छात्रा के साथ यौन स्पर्श, छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप

 

ए एन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ नीरज प्रसाद पर 19 वर्षीय छात्रा के साथ यौन स्पर्श, छेड़छाड़ और परेशान करने का आरोप

छात्र समन्वय समिति दुमका ने काॅलेज प्रशासन से की उक्त प्रोफेसर को निलंबित कर कार्रवाई की मांग

दुमका

ब्यूरो रिपोर्ट

दुमका जिले के एसकेएमयू विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आदित्य नारायण कॉलेज में एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ एक प्रोफेसर डॉ नीरज प्रसाद द्वारा अनुचित रूप से यौन स्पर्श, छेड़छाड़ और परेशान करने का मामला सामने आया है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए छात्र समन्वय समिति दुमका द्वारा काॅलेज प्रशासन से उक्त प्रोफेसर को निलंबित कर उन पर कार्रवाई की मांग की गई है। छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम एवं राजीव बास्की ने ए एन कॉलेज के प्रधानाध्यापक से मिलकर कहा कि मामले में कोई कोताही ना बरती जाए, इस प्रकार के कुकृत्य के लिए समाज में कोई जगह नहीं है, कॉलेज प्रशासन त्वरित, जरूरी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा छात्र समन्वय समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञात हो कि मामले को लेकर बीते बुधवार के देर शाम पीड़िता अपने परिजनों के साथ मुफस्सिल थाना दुमका अपने साथ हुई घटना के संबंध में आवेदन देने गई थी। पीड़िता और परिजनों की मुलाकात थाना प्रभारी से भी हुई और उसने आश्वस्त किया कि मामले पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मौके पर निखिल मुर्मू, अंकित सोरेन, रितेश मुर्मू आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!