
गोंडा-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन सेवा पुनः शुरू करने की मांग
कर्नलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सरयू रेलवे स्टेशन के आसपास के ग्रामवासियों ने पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ को पत्र लिखकर गोंडा-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन सेवा पुनः शुरू करने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि मार्च 2020 में कोविड-19 के कारण यह ट्रेन सेवा बंद हो गई थी, जो पिछले पांच वर्षों से बंद है। इस ट्रेन से सरयू और आसपास के दूरदराज के गांवों के हजारों लोग लखनऊ की यात्रा करते थे। ट्रेन बंद होने से स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा हो रही है। वैकल्पिक परिवहन साधनों पर निर्भरता बढ़ी है,जो महंगा और समय लेने वाला है। ग्रामवासियों ने बताया कि यह ट्रेन उनकी दैनिक जरूरतों, जैसे नौकरी, शिक्षा और चिकित्सा के लिए महत्वपूर्ण थी। स्थानीय लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि इस ट्रेन सेवा को जल्द से जल्द बहाल किया जाए, ताकि उनकी यात्रा सुगम हो सके। इस मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों में भी चर्चा जोरों पर है। रेलवे प्रशासन से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
[yop_poll id="10"]