A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

कटरा बाजार में खाद्यान्न तौल घोटाले में पूर्ति निरीक्षक-कोटेदार की सांठगांठ उजागर

कटरा बाजार में खाद्यान्न तौल घोटाले में पूर्ति निरीक्षक-कोटेदार की सांठगांठ उजागर

 

गोंडा। जिले के कटरा बाजार क्षेत्र के भदैया गांव में खाद्यान्न वितरण में बाल्टी से तौल का मामला सामने आया है,जिसमें पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश और कोटेदार की मिलीभगत का गंभीर आरोप लगा है। इस घोटाले की शिकायत पिछले छह महीनों से जिला प्रशासन तक पहुंच रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने तीन बार जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की, मगर पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच को दबाने और गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का खेल जारी है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं,जिसमें खाद्यान्न को मानक तराजू की बजाय बाल्टी से तौला जा रहा है। जिससे लाभार्थियों को कम मात्रा में राशन मिल रहा है। पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश पर इसकी जांच को दबाने और जिला आपूर्ति अधिकारी को गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप है। इतना ही नहीं एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में भी गलत जानकारी दर्ज कर शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया गया। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसमें अक्टूबर 2025 की तारीख डालकर कार्रवाई को टालने का प्रयास किया गया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जिला प्रशासन ने अब इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मामले में डीएम नेहा शर्मा ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने जिले में राशन वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!