कटरा बाजार में खाद्यान्न तौल घोटाले में पूर्ति निरीक्षक-कोटेदार की सांठगांठ उजागर
गोंडा। जिले के कटरा बाजार क्षेत्र के भदैया गांव में खाद्यान्न वितरण में बाल्टी से तौल का मामला सामने आया है,जिसमें पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश और कोटेदार की मिलीभगत का गंभीर आरोप लगा है। इस घोटाले की शिकायत पिछले छह महीनों से जिला प्रशासन तक पहुंच रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने तीन बार जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की, मगर पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच को दबाने और गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का खेल जारी है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं,जिसमें खाद्यान्न को मानक तराजू की बजाय बाल्टी से तौला जा रहा है। जिससे लाभार्थियों को कम मात्रा में राशन मिल रहा है। पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश पर इसकी जांच को दबाने और जिला आपूर्ति अधिकारी को गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप है। इतना ही नहीं एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में भी गलत जानकारी दर्ज कर शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया गया। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसमें अक्टूबर 2025 की तारीख डालकर कार्रवाई को टालने का प्रयास किया गया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जिला प्रशासन ने अब इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। मामले में डीएम नेहा शर्मा ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने जिले में राशन वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं।
रैयत विस्थापित मोर्चा का सीसीएल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप, बड़े आंदोलन की चेतावनी।।
14/07/2025
डीएवी खलारी में प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास से संपन्न, बच्चों और अभिभावकों को किया गया सम्मानित।।
14/07/2025
*🔯पटना में बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या..!*
14/07/2025
मनासा मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल में टक्कर, दो की मौत, एक घायल
14/07/2025
आजमगढ़नीलगाय बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई दो लोगों की मौत दो की हालत गंभीर
14/07/2025
घनश्याम जायसवाल चुने गए शाहगंज श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष
14/07/2025
कानपुर ब्रेकिंग मोहम्मद अमान (पत्रकार) हुआ लूट का खुलासा दबोचे गए 4 शातिर लुटेरे. 11 जुलाई को निवादा गांव के संकेत त्रिपाठी के साथ हुई थी लूट की घटना. नगद रुपए,एटीएम कार्ड, मोबाइल और कीमती सामान लूट कर लुटेरे हुए थे फरार. संकेत त्रिपाठी ने रावतपुर चौराहे से की थी वैगनआर बुक. चारों लुटेरे थे कार में सवार शिवली रोड पर दिया था लूट को अंजाम पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा पुलिस ने वारदात में शामिल कार और लूटा हुआ सामान किया बरामद. पकड़े गए लुटेरे अभिषेक,उत्कर्ष,दिनेश, श्रेयश हैं. एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया, दो लुटेरों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज़। और दो की ये पहली वारदात चारों अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे.
14/07/2025
जिले की कलेक्टर व महिला आईएएस अधिकारी के साथ हुआ दुर्व्यवहार,लोगों में आक्रोश पद और शिक्षा की गरिमा नेताओं के सामने हुई धूमिल, नारी सशक्तिकरण मिशन पर उठ रहे गंभीर सवाल
14/07/2025
गोंडा में बकरा चोरों का हाईटेक अंदाज,सफेद कार से बकरे की चोरी सीसीटीवी में कैद
14/07/2025
गोंडा में अवैध गांजे का कारोबार चरम पर,वायरल वीडियो ने खोली पुलिस-आबकारी विभाग की पोल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!