
पीलीभीत। कलीनगर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार और एसडीएम महिपाल सिंह ने शुक्रवार को शारदा नदी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
तहसीलदार कलीनगर और एसडीएम ने शारदा नदी के निरीक्षण के दौरान बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नदी के किनारे बसे गांवों में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा। अधिकारियों ने बाढ़ खंड द्वारा किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र कुमार लेखपाल वेद प्रकाश व स्थानीय लोग मौजूद रहे।