
खरगोन। आगामी सोमवार 07 जुलाई 2025 को मोहर्रम पर्व के अवसर पर कृषि उपज मंडी, खरगोन में अनाज मंडी की नीलामी प्रक्रिया स्थगित रहेगी। यह जानकारी मंडी समिति की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने दी।
उन्होंने बताया कि हम्माल संघ के आवेदन के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। हालाँकि, कपास मंडी में डालर चना की नीलामी यथावत जारी रहेगी।
मंडी सचिव ने सभी किसान बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे 07 जुलाई को अपनी अनाज उपज अनाज मंडी परिसर में विक्रय हेतु लेकर न आएं, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके।