
संगीत जगत के प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु मे सोमवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को को निधन हो गया। पिछले कुछ समय से उन्हे ब्लड प्रेशर की शिकायत के कारण अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। उस्ताद जाकिर हुसैन महान तबला वादक थे। उन्होने ने महज ग्यारह साल की आयु मे ही अमेरिका मे अपना पहला तबला वादन की कला का प्रदर्शन किया था। संगीत जगत मे जाकिर हुसैन का नाम रहा है। जाकिर हुसैन ने तीन ग्रैमी अवार्डस जीते। उन्हे भारत सरकार के द्वारा पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था। जाकिर हुसैन तबले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलवाने वाले महान शख्स थे। जाकिर जी की थबला वादन और गायन की शास्त्रीय शैली को हमेशा याद किया जायेगा । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।