
आदर्श विद्या निकेतन बचरा में स्कूली बच्चों के बीच किया गया पाठय सामग्री का वितरण।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा दक्षिणी पंचायत के आदर्श विद्या निकेतन स्कूल में स्थानीय सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के द्वारा सीएसआर योजना के तहत स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने स्कूल के कुल 72 बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया।इस संबंध में मुखिया रीना देवी ने कहा कि इस स्कुल मे कम शुल्क में गरीब असहाय के बच्चे पढ़ते है।स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री पाकर सभी शिक्षक एव बच्चों मे खुश की लहर देखी गई।मुखिया रीना देवी ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने एव साफ सफाई और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होने गरीब असहाय बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए हर क्षेत्र में नाम रौशन करने भी बात कही और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मुखिया ने सभी शिक्षको से भी बच्चो के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने बात कही।इस कार्यक्रम में उपमुखिया टिन्की देवी, सहायक सेवक संगीता देवी, स्कूल के प्रधानाचार्य सुशांत कुमार,शिक्षक मनिषा देवी, सुदर्शन पाल,पुजा कुमारी, प्रिया कुमारी,सुहानी कुमारी, सिमा सोनी सहित स्कूल के सभी बच्चे शिक्षक मौजूद थे।