A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

जिला सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने दिशा की बैठक में उठाया पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र की समस्या।।

जिला सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने दिशा की बैठक में उठाया पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र की समस्या।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। चतरा समाहरणालय में सांसद कालीचरण सिंह सांसद की अध्यक्षता में आहुत दिशा की बैठक मे पिपरवार से जिला सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह और भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा भी शामिल हुए।इस बैठक मे चतरा में चल रहे विकास योजनाओं पर समीक्षा हुई,जिसमें रोड,पुल पुलिया,जल मीनार,पेंशन शिक्षा,स्वास्थ्य,पशुपालन, तालाब,हर घर नल जल योजना,कृषि आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने बचरा-पतरातु रोड में बचरा बस्ती के पास एक किलोमीटर खराब रोड का विवाद समाप्त कर यथाशीघ्र बनाने की बात कही।बैठक में शामिल जिला सांसद प्रतिनिधी रविन्द्र सिंह ने दिशा की बैठक प्रत्येक तीन महीने पर समीक्षा बैठक कराने की बात रखी।इसके अलावा बचरा उच्च विद्यालय की एकमात्र महिला शिक्षिका रेखा कुमारी का तबादला अन्य स्कूल में किए जाने पर उन्हे पुनः बचरा उच्च विद्यालय में लाने की मांग को उठाया,जिसे उपायुक्त क्रीतिश्री ने सहर्ष सवीकर किया एवं लाने का आदेश दिया।इसके अलावा बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलोजिस्ट की व्यवस्था करने,बचरा उच्च विद्यालय के शिक्षकों के लिए क्वार्टर आवंटित करने की मांग को रखा।वही पड़रिया में पिपरवार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पंचायतों के लिए हर घर जल योजना में पाँच वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी एनओसी के चलते काम रुकने पर विभाग का कार्यशैली पर आपत्ति जताया।उपायुक्त ने अक्टूबर माह में बचरा उत्तरी का बचरा बस्ती,हेसाबार  किचटो पंचायत के नगडुआ, होसीर,परटांड़,हरगड़वा आदि जगहों पर जलापूर्ति शुरू करने की बात कही।वही बैठक मे पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा ने बचरा उत्तरी,बचरा दक्षिणी में रुके हुए विकास कार्यों से अवगत कराया।बैठक में सांसद कालीचरण सिंह,चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास,बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल,जिला सांसद प्रतिनिधि रविंद्र कुमार सिंह, भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!