भंडारा विधानसभास क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए शिवसेना के विधायक नरेंद्र भोंडेकर मंत्रीमंडल मे शामिल नही किये जाने को लेकर नाराज हो गये है। नरेंद्र भोंडेकर ने कल ही शिवसेना समूह नेता और विदर्भ के समन्वयक पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के कुछ देर बाद नरेंद्र भोंडेकर की मुलाकात कांग्रेस के नाना पटोले से एक समारोह के दौरान हुई। नरेंद्र और नाना पटोले के इस मुलाकात को लेकर राजनितिक क्षेत्र मे चर्चा होने लगी।है ।
2,501 Less than a minute