Congress

  • बरबीघा का एक्सिस बैंक लाठी धारी गार्ड के भरोसे था, दो थाने भी पास में, फिर भी बैंक से लूटे गए 28 लाख

    📠 बरबीघा/ एक्सिस बैंक/ 28 लाख रुपए की लूट / लाठी धारी गार्ड के भरोसे: शेखपुरा जिले के अंतर्गत पढ़ने वाला नगर परिषद बरबीघा जहां सोमवार की सुबह बरबीघा के बिहार शरीफ मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बैंक ऑफ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलने के बाद कुछ देर बाद शाखा के अंदर प्रवेश किया और बैंक प्रबंधक समिति कर्मियों एवं ग्राहकों को बंदूक की नोक पर शौचालय में बंद कर दिया और बैंक में रखा 28 लाख रुपए को आराम से लेकर चलते बने. आपको बता दे कि इस घटना में सुरक्षा की चुकी बात भी सामने आ रही है. दो थाने भी एक किलोमीटर के दायरे में है. बैंक की सुरक्षा सिर्फ एक लाठीधारी गार्ड के भरोसे थी स्थानीय लोगों की माने तो बैंक में लाखों रुपए का लेनदेन प्रतिदिन होता था। इसके बावजूद भी कोई हथियार बंद सुरक्षा कर्मी नहीं रहते हैं। वही लूट के दौरान बैंक की लॉकर में कोई सायरन भी नहीं बजा। जिस मामले और भी संदिग्ध बताई जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले अपराधी बैग और कमर में पिस्तौल लेकर बैंक में आराम से बैठ गया। लेकिन बैंक के सुरक्षाकर्मी में कोई ध्यान नहीं दिया। बैग लेकर बाग में प्रवेश करने पर ना उसकी जांच की गई और ना उसे कोई पूछताछ भी की गई। पूछे जाने पर बहन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉकर का सायरन पटना के मुख्य ब्रांच से लॉक होता है। लॉकर खोले जाने पर कोई सायरन नहीं बचता है। वहीं घटना मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्णा चौक से महज 100 किलोमीटर दूर श्री गणेश परिसर के पहले तलने पर एक्सिस बैंक में घटी है। जहां अगल-बगल दो पुलिस थाना रहने के बावजूद लूट की घटना घटी।
    📠 आपको बताते चलें कि सबसे पहले कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सबसे पहले सर पर टोपी और कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया और दरवाजे के बगल में बैठकर अंदर की रेकी की और फिर कुछ देर बाद फोन करके अन्य साथियों को भी बुला लिया। दूसरा अपराधी हेमलेट पहनकर बैंक में प्रवेश किया और गेट के बगल में बैठे कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर ले लिया गया। इसके बाद दो अन्य अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया और सभी कर्मियों और ग्राहकों को शौचालय में बंद कर दिया और बैंक प्रबंधक से बैंक का लॉकर खुला रखा हुआ सारा रुपया लूट लिया गया। साथ ही काउंटर पर रखा हुआ रुपया और बैंक में पैसा जमा करने आए पहुंचे ग्राहकों का भी पैसा लूट लिया गया। लूट के दौरान बैंक पहुंचे एक बैंक कर्मी को भी अपराधियों ने सभी के साथ शौचालय में बंद कर दिया। लूट के बाद जाने से पहले लुटेरों ने सभी कर्मियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
    * आपको बताते चले की पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. दो से चार की संख्या में बदमाशों ने एक्सिस बैंक में 28 लाख रुपए की लूट की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है
    जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा। यह बात शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस के दौरान कहा।
    📠 यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, योजना मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत 10 ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन..

  • शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल, शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

    📠शेखपुरा/ नगर थाना क्षेत्र जमालपुर मोहल्ले/ बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र में जमालपुर मोहल्ले में बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर होने से तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल युवकों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। जहां घायलों की पहचान जमालपुर मोहल्ला निवासी शशि पंडित के बेटे कन्हैया कुमार, दिन पंडित के बेटे कन्हैया कुमार अनिल मांझी के बेटे करण कुमार के रूप में की गई है।

    📠 इसे भी पढ़ें बेटी के ससुराल वालों ने की मारपीट 7 घायल।

    * बताते चले कि घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार धीरज कुमार और कन्हैया कुमार बुलेट बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण कार्ड पहुंचाने शेखोपुर सराय स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान शेखपुरा- शेखोपुर सारी मुख्य सड़क पर लक्ष्मी स्थान जमालपुर के पास बुलेट और बाइक के बीच टक्कर हो गई।
    * दरअसल वही मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना में घायल धीरज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
    📠 इसे भी पढ़ें : जानलेवा हमले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हथे…

  • (no title)

    पटना। बिहार के पटना सहित कई जिलों में गुरुवार को भारी बारिश दर्ज की गई। मानसून की पहली बारिश में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात की चपेट में आने से औरंगाबाद में दो और कैमूर, वैशाली व पूर्वी चंपारण में एक-एक मौत हो गई। मृतकों में औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा गांव के 58 वर्षीय जीतन यादव और 55 वर्षीय लल्लू यादव शामिल हैं। टंडवा थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।

    कैमूर में किशोर की मौत
    कैमूर के मोहनियां अनुमंडल के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में वज्रपात से सरोज राय के 15 वर्षीय बेटे विवेक राय की मौत हो गई। वह वर्षा के दौरान छत से जल निकासी की पाइप को साफ कर रहा था। सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि कुढ़नी थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करा दी है। मृतक के पिता को आपदा राहत के तहत तय मुआवजा राशि दी जाएगी।

    वैशाली में युवक की मौत
    वैशाली के हाजीपुर सदर प्रखंड के बराटी थाना क्षेत्र के बिशनपुर राम गांव में खेत में काम कर रहे 30 वर्षीय धीरज कुमार की वज्रपात से मौत हो गई। पिता अर्जुन पासवान ने बताया कि गत 27 मई को ही उसकी शादी हुई थी।

    पूर्वी चंपारण में 8 साल की बच्ची की मौत
    पूर्वी चंपारण के पीपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर गांव में ठनका गिरने से आठ वर्षीय बच्ची ब्यूटी कुमारी उर्फ सुरुचि कुमारी की मौत हो गई। वहीं, ब्यूटी की सहेली रेशमी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों राजकीय मध्य विद्यालय सरियतपुर खां टोला से छुट्टी होने के बाद घर आ रही थीं।

  • सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, संजय झा बनाए गए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी ने सब सम्मति की स्वीकृति मिलीl

    JDU नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग : देश की राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय और प्रस्तावों पर चर्चा की गई. सबसे महत्वपूर्ण खबर यह रही कि संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव को बैठक में रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली. बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए जेडीयू ने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर दिया. प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी कार्यकर्ता अनुशासित सिपाही की तरह काम करें. लोकसभा चुनाव में सफलतापूर्वक तालमेल और संवाद की रणनीति का पुनः उपयोग 2025 के विधानसभा चुनाव में भी किया जाएगा. प्रत्येक बूथ के लिए 5 से 10 कार्यकर्ताओं के नाम पहले से तय करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही, राज्य और जिला पदाधिकारियों को बूथ प्रभारी के संपर्क में रहने की हिदायत दी गई.

    यह भी पढ़ें: CM के दिल्ली रवाना होते ही इन नेताओं की बढ़ी जिम्मेदारी, सियासत में कुछ बड़ा होने का संकेत
    बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

    बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज दिलाने पर भी चर्चा हुई. प्रस्ताव में कहा गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य के विकास की गति तेज हो सकेगी. बिहार की प्रगति और खुशहाली के लिए यह आवश्यक है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिले.

    झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी

    वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. जेडीयू ने पहले भी झारखंड में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. अब आगामी चुनाव के लिए उन सीटों को चिन्हित करने का काम शुरू किया जाएगा जहां से हमारे प्रत्याशियों के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है. इसके बाद चुनावी रणनीति तैयार कर गंभीरता से कार्य किया जाएगा.

    एनडीए के साथ समन्वय

    बैठक में एनडीए सरकार के साथ सहयोग पर भी चर्चा की गई. जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 सीटों पर जीत दर्ज की. केंद्र सरकार के गठन में भी जेडीयू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रस्ताव में कहा गया कि राजनीतिक सत्ता सेवा के लिए है, भोग के लिए नहीं. इस सोच के तहत सत्ता का उपयोग सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक बदलाव के लिए होना चाहिए.

    प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक की जांच

    प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की गहराई से जांच करने की मांग भी बैठक में की गई. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और संसद में कठोर कानून बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ा दंड दिया जा सकेगा.

    जाति आधारित गणना और आरक्षण पर चर्चा

    आपको बता दें कि बैठक में हाल ही में पटना हाई कोर्ट द्वारा जाति आधारित गणना और नए आरक्षण कानून को रद्द करने पर भी चिंता व्यक्त की गई. इससे विश्वविद्यालय में चल रहे नामांकन की प्रक्रिया प्रभावित होगी. सरकार ने इस निर्णय के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है.

  • शेखपुरा में पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत, दूसरे दिन भी नहीं मिला शव।

    * शेखपुरा/ पहाड़ उत्खनन के दौरान/ बच्चों की डूबने से मौत/ दूसरे दिन भी नहीं मिला शव : शेखपुरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है की पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत कि दूसरे दिन भी शव को गोताखोरों के द्वारा बरामद नहीं किया जा सका। बताते चले कि गुरुवार को बच्चों की शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमको बुलाया गया।जिसके द्वारा भी काफी खोजबीन किया गया लेकिन असफल रहे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
    * बताते चले कि वही बच्चों की डूबने एवं शव बरामद नहीं होने की सूचना पर लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम का जाल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के आश्रितों के आंसू भी पोछे। इमाम गजली ने कहा कि पहाड़ कंपनियों द्वारा धरती का सीन चढ़कर पत्थर निकाल लिया है। जिस जगह-जगह 100 से 150 फीट गड्ढे हो गए हैं और बारिश का पानी जमा होने के कारण वह तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे अक्सर यहां घटनाएं घटित होते रहती।
    * आपको बताते चलें कि उन्होंने कहा कि कायदे से गड्ढे को चारों तरफ से बैरिकेटिंग किया जाना चाहिए था. लेकिन इसको लेकर ना तो जिला प्रशासन और ना ही पहाड़ कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही है. बुधवार को शेखपुरा नगर क्षेत्र के पथरेटा गांव में घटित घटना के बाद पूरे गांव मेंमातम छाया हुआ है।पहले दिन कई घंटे के मशक्कत के बाद भी देर शाम तक बच्ची का शव प्रशासन खोज नहीं पाया। बताते चलें कि 15 वर्षीय निरांशु कुमार के पिता ने नहीं इसको करने बताया कि उसके पुत्र घर से खेलने के लिए निकला था। शाम 3:00 तक नहीं लौटा तो उसके दोस्त से जाकर पूछताछ किया तो कहा कि पहाड़ के गद्दा में स्नान करने के लिए गया है।
    * इसे भी पढ़ें : पटना से आई जीविका की टीम ने आर टी से किया औचक निरीक्षण।

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूरा के सभागार में केंद्र, मैं पटना राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्व प्रधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों का जन्म आरोग्य समिति के क्रियाकलापों एवं उसके सुचारू रूप से संचालन में उनकी भूमिका विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन

    🖥️ शेखपुरा/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ केंद्र पर कैटालाइजिंग चेंज: शेखपुरा के सभागार में केंद्र पर कैटालाइजिंग चेंज, दिन गुरुवार कोप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटना राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्पावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों का जन आरोग्य समिति के क्रियाकलापों एवं उसके सुचारू रूप से संचालन में उनकी भूमिका विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया.
    आपको बताते चलें कि, इस प्रशिक्षण में कुल 06मुखिया.4 पंचायत समिति सदस्य सहित कुल 13 सीएचओ, 17 एएनएम शामिल रही l इस कार्यक्रम का विधवक उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज, पटना से आए आकाश कुमार सिंह के द्वारा, कार्यक्रम प्राधिकारी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
    बताते चले की C3 विशेषज्ञ, बीएचएम एवं निलेश कुमार, जिला समन्वयक C3 द्वारा जन आरोग्य समिति की संरचना, इनके बीच विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप में पदासीन सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारियां, अनटाइनड फंड का न्याय संगत उपयोग, वार्षिक स्वास्थ्य कार्य योजना का निर्माण, आरोग्य दिवस का डिजिटल मूल्यांकन पत्रक, स्वास्थ्य केदो पर डिजिटल रिपोर्टिंग फॉर्म, जन संवाद के आयोजन करने के विभिन्न चरण इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।
    आपको बताते चले की, C3 विशेषज्ञ के द्वारा उद्घोषणा किया गया कि शेखपुरा प्रखंड के जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक एवं इसके द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में C3 की फील्ड टीम दीपा भारती एवं निलेश कुमार को नियमित सहयोग सुनिश्चित होगा ताकि जन आरोग्य समिति का उद्देश्य पूर्ति किया जा सके। जन आरोग्य समिति के क्रियाकलापों को सहभागीय तरीके से पहुंचने के लिए C3 संस्था का आभार व्यक्त किया गया। आशा जताई गई कि इस प्रकार का कार्यक्रम अन्य प्रखंडों के जन्म आरोग्य समिति के सदस्यों के साथ किया जाए। ताकि पूरे शेखपुरा जिला जन आरोग्य समिति को सशक्त बनकर सेवा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।

  • नीतीश के नेतृत्व में जदयू कार्यकारिणी की बैठक, कई सदस्यों पर गिरेगी गाज!

    पटना: 29 जून को होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की पूरी तैयारियां कर ली गई है। पर जैसा कि यह कहा जा रहा है कि इस बैठक में काफी बड़े फैसले लिए जाएंगे। हालांकि, इस तरह के आसार नहीं दिख रहे हैं। माना जा रहा कि जदयू लोकसभा में अपने चुनावी प्रदर्शन पर चर्चा के साथ अपनी नीतियों के अनुकूल कुछ प्रस्ताव ला सकती है। मसलन विशेष राज्य का दर्जा, सेक्युलरिज्म और जातीय जनगणना के मसले पर प्रस्ताव लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे। उन्हें पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्हें समय के मुताबिक दिल्ली पहुंच जाना है। बैठक में शामिल होना है।

    क्या कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाएंगे?
    राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तिथि घोषित होने के साथ राजनीतिक गलियारों में यह बात चल उठी की सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देखते पार्टी के भीतर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पर सांसद दिलकेश्वर कामत को लोकसभा का नेता और संजय झा को राज्य सभा का नेता बनाने के बाद इस प्रश्न पर विराम लगता दिख रहा है। अब चर्चा यह है कि पार्टी के सक्रिय नेता को संगठन मंत्री या संगठन प्रभारी बनाकर पार्टी का कार्यभार दिया जा सकता है।

    क्या प्रस्ताव लाएगी पार्टी?
    29 जून को होने वाली बैठक में कुछ प्रस्ताव लाए जा सकता है। पहला प्रस्ताव : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष राज्य का प्रस्ताव लाया जा सकता है। दूसरा प्रस्ताव : जदयू की राष्ट्रिय। कार्यकारिणी में सेक्युलरिज्म का प्रस्ताव लाया जा सकता है। प्रस्ताव तो यह भी लाया जा सकता है कि क्राइम ,करप्शन से कोई समझौता नहीं। तीसरा प्रस्ताव : देश स्तर पर जातीय जनगणना का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

    लोकसभा चुनाव के परफॉर्मेंस पर चर्चा
    लोकसभा चुनाव 2024 के परफॉर्मेंस पर चर्चा होगी। खास कर जो सीटें जदयू ने लूज की और साथ ही जिस विधानसभा में जदयू को वोट कम आए। पार्टी इस पर विचार करेगी कि उसे कहां नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन इलाकों पर खास निगाह रखेगी, जिन इलाकों से पार्टी को कम वोट आए हैं। सबसे बड़ा मंथन लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर ही होगा। इसके अलावा पार्टी में संगठन स्तर पर बदलाव की कवायद को अंजाम दिया जाएगा।

    हटाए जा सकते हैं कुछ सदस्य!
    मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुछ सदस्य को हटाया भी जा सकता है। इनमे मंगनी लाल मंडल और एमएलसी वीरेंद्र यादव की चर्चा है। इन पर पार्टी के प्रति विद्रोही तेवर और निष्क्रिय रहने का आरोप है। इन आरोपों के जांच के बाद निर्णय सामने आ सकते हैं। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के संबंधित नेताओं को संदेश भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 29 जून को दिल्ली में होने वाली बैठक में राज्य सरकार में पार्टी के तमाम मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।

  • अनियंत्रित होकर कार 15 फीट गड्ढे में पलटी, एक हुआ घायल..

    * लोकेशन:शेखपुरा…
    * रिपोर्टर: तरुण कुमार सिंह( शेखपुरा खबर).
    **************
    * शेखपुरा/ भीषण गर्मी को लेकर/ अनियंत्रित होकर कर गड्ढे में पलटी/ शेखपुरा में भीषण गर्मी को लेकर, युवक राजगीर, बिहार शरीफ,जमुई जाकर धरना या वाटर पार्क में नहाने जाते हैं. इसी दौरान जमुई जिला के गरही थाना क्षेत्र स्थित झरनी झरना में स्नान करने गए युवकों की कार् दुर्घटना की शिकार हो गई। इस घटना में एक युवक को गंभीर रूप से चोट आई जबकि तीन युवक बाल बाल बच गए।
    * इसे भी पढ़ें : भीषण गर्मी से लोग फिर परेशान, पारा 41.2 डिग्री पहुंचl
    * बताते चले कि जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के पूनॉ खैर इलाके पास घटना घटी। बाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर 15 फीट गड्ढे में जा पलटी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस क़ो दी। सूचना मिलने के बाद खैरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवा को खैरl रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने इनका इलाज किया। युवक की पहचान सुजीत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शुभम के रूप में की गई है। अन्य युवक की पहचान जय राम झा के 22 वर्षीय पुत्र संजीव झा और सरवन कुमार के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है। सभी युवक से पूरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि चार दोस्त से पूरा से सुबह जमुई के गरही थाना क्षेत्र स्थित झरनी झरना में स्नान और पिकनिक के लिए कर से आए थे। पिकनिक और झरना में नहाने के बाद सभी कर से शेखपुरा लौट रहे थे। इस दौरान खैर इलाके के पास तेज गति से कर होने के कारण बेकाबू होकर सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से धक्का मारते हुए तीन पलटी मारते हुए 15 फीट गड्ढे में जा पलटी। खैरl पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कर को कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है।
    * इसे भी पढ़ें : जहां-तहां कूड़ा कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना..

  • शेखपुरा केसिविल कोर्ट परिसर में हुआ विवाह, तीन बच्चों की मां की यूपी के लड़के से शादी, पिछले साल पति की हुई थी मौत।

    * शेखपुरा/ सिविल कोर्ट परिसर / तीन बच्चों की मां की यूपी के लड़के से शादी: शेखपुरा से अजीबोगरीब खबर निकलकर सामने आ रही है, की स्थानीय सिविल कोर्ट परिषर स्थित हनुमान मंदिर में जिले के कसlर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहlरी गांव में 128 वर्षीय महिला और तीन बच्चों की मां अनीता देवी ने यूपी के इटावा जिले के युवक धर्मेंद्र सिंह गौतम के साथ शादी रचाई।
    * आपको बताते चलें कि इस शादी को देखने के लिए मंदिर परिसर के समय भारी भीड़ उमर पड़ी थी। शादी के मौके पर दोनों के परिवार वाले मौजूद थे। बेलहlरी गांव निवासी सावन महतो की बेटी अनीता ने बताया कि उसकी शादी पटना जिले के मोकामा निवासी श्याम सुंदर महतो के साथ हुई थी। उसे दो बेटी एक छोटा बेटा है।
    * बताते चले कि उसके पति को मिर्गी की बीमारी थी. इसके कारण पति की मौत पिछले साल 4 फरवरी को हो गई थी. बाल बच्चों के भरण पोषण के लिए वह यूपी के फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में काम करती थी. पूसी फैक्ट्री में यूपी के इटावा जिला अंतर्गत गड़िया जहरौली निवासी धर्मेंद्र सिंह गौतम भी काम किया करता थाल
    * 8 महीने पहले धर्मेंद्र के संपर्क में आई थी अनीता.
    आपको बताते चले की फैक्ट्री में ही काम करने के दौरान 8 महीना पहले हुआ धर्मेंद्र के संपर्क में आई। धर्मेंद्र ने उसके साथ शादी रचाने का प्रस्ताव भी रखा। इस परिवार के लोगों ने स्वीकार कर लिया। उसके बाद गांव पहुंचकर दोनों के परिवार वालों ने आपसी रजामंदी से मंदिर में शादी रचा ली।
    * दरअसल धर्मेंद्र ने कहा कि अनीता को सपोर्ट देने के लिए मैं संकल्प लेकर स्वेच्छा से अंतर्जातीय शादी रचाई है. उसने कहा कि मेरे परिवार के लोग भी इस शादी से खुश हैं. धर्मेंद्र ने कहा कि अब मेरा उद्देश्य अनीता के तीन बच्चों का पालन पोषण करते हुए उससे अच्छी पढ़ाई दिलाना का काम है. उसने बताया कि अब तक वह कुंवारा था आज मैं शादी के पवित्र बंधन से बढ़ गया हूं. इस शादी की चर्चा जिले में जगह-जगह हो रही है.
    * यह भी पढ़ें : विजय सिंन्हा बोले- तेजस्वी की भाषा ब्लैक मेलर जैसी सबूत है तो दे : नेता प्रतिपक्ष ने कहा था नीट पेपर लिखकर मास्टरमाइंड के साथ भाजपा नेताओं के संबंध…

  • शेखपुरा में दो भाइयों के बीच मारपीट 6 घायल, शेखपुरा में दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से किया हमला।

    👉 शेखपुरा/ सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुंभा / देवले गांव : शेखपुरा के सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुंभा थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले देवले गांव में मामूली विभाग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस घटना में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीण की सहायता से शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    * बताते चले की घायलों की पहचान छोटन चौधरी, उसकी पत्नी रेखा देवी, पुत्री रोशन कुमारी और पुत्र रवि रंजन कुमार के अलावा दूसरे पक्ष की ओर से महेंद्र चौधरी तथा उसकी पुत्री प्रियांशु कुमारी के रूप में किया गया है.
    * रास्ते में ईट हटाने पर किया गया था हमला.
    बताते चले की घायल रेखा देवी ने कहां की गली में नाली के पास महेंद्र चौधरी ने ईट जमा करके रख दिया था। जिसके कारण उसकी पुत्री ईद से टकराकर गिर पड़ी। इसको लेकर जब मैं गली में ईट हटाने को बोला तो इस बात को लेकर उसका मंडल भैसुर और अन्य घर में घुसकर लाठी डंडों से घटना का अंजाम दिया।

    👉 इसे भी पढ़ें : जिलेभर में टीवी के मरीजों को चिन्हित करने का दिया गया निर्देश..

    * मारपीट की घटना की जांच में जुटी पुलिस.
    आपको बता दे की इस मारपीट में, कोसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में सहोदर भाई बताए जा रहे हैं। घर में पानी लाने निकली बच्चियों के बीच विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में घायल छोटन चौधरी द्वारा लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
    👉 इसे भी पढ़ें : डीडीसी मैं बैठक में की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, टीवी मरीजों की पहचान के लिए अभियान चलाने की अपील, कर्मियों को समय पर आने की दिशा…

Back to top button
error: Content is protected !!