BJP on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की राजनीति तेज हो रही है. बीजेपी का कहना है कि बाल ठाकरे हिंदुओं की रक्षा करते थे जबकि उद्धव ठाकरे हिंदू रक्षकों को काटने की बात करते हैं.
BJP on Balasaheb Thackeray-Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की राजनीति तेज होती जा रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया ये नारा अब महाराष्ट्र चुनाव में भी तेजी से चल रहा है. बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस नारे का समर्थन किया है, जिस पर अब शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया. उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर महाराष्ट्र में बांटने की कोशिश करोगे तो हम जरूर काटेंगे.” इस पर अब बीजेपी नेता किरीट सौमैया की प्रतिक्रिया आई है.
बीजेपी नेता ने शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की तुलना की. उन्होंने कहा, “बाप और बेटे में यही फर्क है. साल 1992-93 में जब पाकिस्तान के दाऊद इब्राहिम ने मुंबई पर हमला किया था, तब बाल ठाकरे हिन्दुओं को बचाने के लिए खड़े रहे. आज मुंबई पर फिर हमला हो रहा है. टाटा इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई है कि 2050 तक मुंबई में सिर्फ 54 फीसदी हिन्दू बचेंगे. बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिम हमला कर रहे हैं, तो उद्धव ठाकरे हिन्दू रक्षकों को काटने की बात कर रहे हैं.