A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

पत्रकार ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत बैरिहा ग्राम निवासी पत्रकार विजय तिवारी की लाश आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे कमरे में फांसी के फंदे से लटकती मिली। विजय तिवारी स्वयं का यूट्यूब चैनल चलते थे। तथा सक्रिय पत्रकार के रूप में जाने जाते थे।

बताया जाता है कि 24 अप्रैल की रात को खटखरी मार्केट में देखे गए थे। इसके बाद घर गए। सुबह को तकरीबन 9:00 बजे पास ही गांव का एक मित्र पूछने आया तो पिताजी ने कहा कमरे में होगा।

ऊपर जैसे ही कमरे में गया वैसे ही फंदे में विजय की लाश देखकर वह चीख पड़ा। और देखते ही देखते कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर लाश को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में पंचनामा करने के बाद भेजा।

पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। निधन की  सूचना मिलते ही भारी संख्या में पत्रकार अंतिम यात्रा  में सम्मिलित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!